हाइलाइट्स
जालौर. वीर भूमि जालौर, जहां की रेत में शौर्य की कहानियां गूंजती हैं, अब खेलों के रंग में रंगने जा रही है. 3 मई से 5 मई 2025 तक वीर वीरम देव की पुण्यतिथि और जालोर पराक्रम पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन क्रीड़ा भारती जालोर के तत्वावधान में होगा, जिसमें जिले भर के युवा खिलाड़ी भाग लेंगे.
ग्रामीण खेलों से लेकर आधुनिक स्पर्धाओं तक का आयोजन
खेल महाकुंभ में पारंपरिक ग्रामीण खेलों से लेकर आधुनिक स्पर्धाओं तक का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिताओं में कुश्ती, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, रस्सा कसी और सीतोलिया जैसे रोचक और उत्साहवर्धक खेल शामिल हैं. इन खेलों के माध्यम से युवा अपनी ऊर्जा, तकनीक, धैर्य और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे.
पारंपरिक खेलों को मिलेगी नई पहचान
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और जालोर की वीर परंपरा को पुनर्जीवित करना है. खास बात यह है कि आधुनिक और ग्रामीण खेलों को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे पारंपरिक खेलों को नई पहचान मिलेगी और आज की पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ सकेगी.
सुबह से शाम तक आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के आयोजन स्थल भगतसिंह क्रीड़ा स्थल, स्वर्णगिरी स्पोर्ट्स फाउंडेशन और शाह पूजाजी स्टेडियम होंगे, जो इन तीन दिनों में खेल और जोश का केंद्र बनेंगे. इन स्थलों पर सुबह से शाम तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें दर्शकों का उत्साह भी देखने लायक होगा.
जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने का नया मौका
वीर वीरम देव जालोर की वो ऐतिहासिक शख्सियत हैं, जिनके बलिदान और पराक्रम की गाथाएं आज भी लोगों को प्रेरणा देती हैं. इस खेल महाकुंभ के माध्यम से जालोर उनकी स्मृति को नमन करेगा और आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देगा कि पराक्रम केवल युद्ध भूमि में नहीं, खेल मैदान में भी दिखाया जा सकता है. यह आयोजन निश्चित ही जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक नई उड़ान देने का कार्य करेगा.
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि…
पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची। पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची। टीम…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…
<p style="text-align: justify;">उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में गुरुवार (1 मई, 2025) को कहा कि…