Categories: मनोरंजन

Kesari 2 Box Office Collection Day 4 akshay kumar could be second after jaat to break all 2025 movies records except chhaava sikandar sky force

Kesari 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद सनी देओल की जाट के साथ सिनेमाहॉल में मौजूद है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 1000 स्क्रीन्स दी गई हैं और उसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती 3 दिनों में बढ़िया कमाई की है.

फिल्म सही मायने में करीब एक दर्जन फ्लॉप फिल्म देने वाले अक्षय कुमार का बेहतरीन कमबैक साबित हुई है. फिल्म को ज्यादातर रिव्यूवर्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं और साथ ही साथ अक्षय कुमार की एक्टिंग की भी तारीफ की है.

कम स्क्रीन में रिलीज किए जाने के बावजूद केसरी 2 अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की आज की कमाई यानी चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और कौन से रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

केसरी 2 ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक ओपनिंग डे पर जितना कलेक्शन किया उससे ज्यादा कलेक्शन दूसरे और तीसरे दिन किया. तीन दिनों में फिल्म ने 29.62 करोड़ रुपये कमा लिए. नीचे टेबल में आप फिल्म की हर दिन की कमाई अलग-अलग देख सकते हैं.

बता दें कि टेबल में आज की कमाई से जुड़े आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. ये आंकड़े 4:05 बजे तक के हैं और इनमें बदलाव हो सकता है.









दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1 7.84
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2 10.08
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 3 11.70
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4 1.41
Kesari Chapter 2 Total Box Office Collection 31.03

केसरी चैप्टर 2 ने आज तोड़े कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड

इस साल कुल 14 बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं. जिनमें से छावा (600 करोड़ के ऊपर कलेक्शन), सिकंदर (करीब 110 करोड़ रुपये) और स्काई फोर्स (112.75 करोड़) और फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर चल रही सनी देओल की जाट (77 करोड़ करीब) को लगाकर 4 बड़ी फिल्मों से केसरी चैप्टर 2 पीछे हैं.

इसके अलावा, इमरजेंसी (18.35 करोड़), आजाद (6.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), बैडऐस रविकुमार (8.38 करोड़), मेरे हस्बैंड की बीवी (10.31 करोड़), क्रेजी (13.99 करोड़), फतेह (13.35 करोड़), और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (2.15)  को लगाकर केसरी 2 ने टोटल 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को कल ही पीछे कर दिया था.

सिर्फ देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) दो ऐसी फिल्में बची हैं जिनका रिकॉर्ड केसरी 2 शायद आज तोड़ दे. अगर ऐसा होता है तो जाट के बाद केसरी 2 बॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म बन जाएगी जिसने इस साल आई 10 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. एक्साइटमेंट तो इस बात को लेकर है कि ये कारनामा फिल्म आज करती है या कल.

केसरी 2 के बारे में

डेब्यूटेंट करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार के लीड रोल वाली इस फिल्म को 150 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है जिसमें अक्षय सी शंकरन नायर की भूमिका में दिखे हैं.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

जूनियर एनटीआर से लेकर सामंथा तक तेलगु सुपरस्टार को खूब पसन्द आते है…

हैदराबाद के टॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जैसे जूनियर एनटीआर, सामंथा, राम चरण, नागा चैतन्य और राणा दग्गुबाती…

8 minutes ago

Google की डिजिटल सफाई: प्ले स्टोर से हटे आधे ऐप्स, लेकिन यूजर्स के लिए राहत की खबर!

<p style="text-align: justify;">अगर आपने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स की गिनती की…

20 minutes ago

Health Tips| जिमीकंद के स्वास्थ्य लाभ: पाचन, वजन घटाने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार.

Health, जिमीकंद, जिसे हिंदी में सूरन या ओल भी कहा जाता है और अंग्रेज़ी में…

41 minutes ago

RSS Chief mohan bhagwat to visit varansi today to join wedding of 125 couples more details ann

RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi)…

43 minutes ago