Categories: मनोरंजन

Jaat Box Office Collection Day 11 Sunny Deol Randeep Hooda Film Eleventh Day Second Sunday Collection Net in India amid Kesari 2

Jaat Box Office Collection Day 11: लंबे इंतजार के बाद सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन-थ्रिलर में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और कई अन्य कलाकार भी हैं. विवादों में घिरने के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘जाट’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘गदर 2’ के लगभग दो साल बाद सनी देओल ने ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी. एक्टर ने अपने दमदार ड़ायलॉग और एक्शन अवतार से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद भी ‘जाट’ पूरा दमखम दिखा रही है. दूसके वीकेंड तो ‘जाट’ के कारोबार में एक बार फिर तेजी देखी गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ से खाता खोला था.
  • इसकी पहले हफ्ते की कमाई 61.65 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं 9वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया.
  • 10वें दिन ‘जाट’ की कमाई 3.75 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे 50.67 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 5.65 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘जाट’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये हो गई है.

‘गदर एक प्रेमकथा’ का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर ‘जाट’
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. दूसरे संडे तो इसने शानदार कमाई की इसी के साथ ये फिल्म सनी देओल की ही एक और हिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने से इंचभर दूर रह गई है. बता दें कि ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने भारत में 76.65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं ‘जाट’ की 11 दिनों की कुल कमाई 75.05 करोड़ है. यानी बस 1 करोड़ 60 लाख और कमाकर जाट सनी की गदर को मात दे देगी.दूसरे मंडे फिल्म ये आंकड़ा पार कर जाएगी और इसी के साथ ‘जाट’ सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

ये भी पढ़ें:-Kesari 2 Box Office Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर ‘केसरी 2’ ने मचाया गदर, साल 2025 की 11 फिल्मों को चटा दी धूल,ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

5 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

5 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

5 days ago