IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया है। फैंस को रोमांच मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी सीजन किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने दो में जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.392 है। वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। मौजूदा सीजन में अभी उसके 6 मैच और बचे हुए हैं। अगर टीम इन सभी मैचों में जीत हासिल कर लेती है और नेट रन रेट बढ़ाने पर ध्यान देती है, तो उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता आसाना हो सकता है। लेकिन जैसा प्रदर्शन चेन्नई की टीम कर रही है। ऐसे में अगर सीएसके की टीम प्लेऑफ में एंट्री कर लेती है, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। फिलहाल उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बहुत ही कम है।
दूसरी तरफ मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन सभी टीमों के 10-10 अंक हैं। इनमें से ही चार के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं ज्यादा हैं। खास बात ये है कि इन सभी 5 टीमों का नेट रन रेट प्लस में है।
गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.984 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उसका नेट रन नेट 0.589 है। आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तीनों टीमों ने 8-8 मुकाबले खेल लिए हैं। आरसीबी की टीम (0.472 नेट रन रेट) तीसरे, पंजाब किंग्स की टीम (0.177 नेट रन रेट) चौथे और लखनऊ की टीम (0.088 नेट रन रेट) पांचवें नंबर पर मौजूद है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में उतार-चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने अभी तक सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत हासिल की है और चार हारे हैं। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.483 है और प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज। अभी उसके मौजूदा सीजन में 6 मैच बचे हुए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बचे हुए मैचों में से कम से कम चार में जीत दर्ज करनी होगी।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि…
पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंची। पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंची। टीम…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकजरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का…
Hindi NewsTech autoLamborghini Temerario Price 2025; Sports Car Specifications & Features Explainedनई दिल्ली26 मिनट पहलेकॉपी…