CSK Playoff Scenario IPL 2025: IPL 2025 का आधे से ज्यादा सीजन संपन्न हो चुका है, जिसमें प्रत्येक टीम कम से कम 7 मैच खेल चुकी है. इस बार दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस ने कहर बरपाया हुआ है, लेकिन 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की नैया डूबती हुई नजर आ रह है. CSK ने अब तक खेले 8 मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की हैं और टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table CSK) में आखिरी स्थान पर है.
चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल लग रही है. उसके अभी 4 अंक हैं और लीग स्टेज में उसके अभी 6 मुकाबले बाकी हैं. यहां जानिए चेन्नई को अब प्लेऑफ में जाना है तो इसके लिए धोनी के धुरंधरों को क्या करना होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.392 है. अगर CSK को बिना किसी मुश्किल में पड़े प्लेऑफ में जाना है तो उसे अगले सभी 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. अगर चेन्नई अगले सभी मुकाबले जीत लेती है तो उसके अधिकतम अंक 16 तक पहुंच सकते हैं. चूंकि सीएसके का नेट रन रेट बहुत खराब है, वहीं टॉप-5 टीम पहले ही 10 अंक बटोर चुकी हैं. इसलिए कप्तान धोनी और उनकी सेना के लिए प्लेऑफ की राह अधिक मुश्किल हो गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैच खेल लिए हैं, जिनमें उसे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक-एक जीत नसीब हुई है. CSK को अगला मैच 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है. हैदराबाद के अलावा CSK को अभी पंजाब किंग्स, RCB, KKR, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के साथ एक-एक मैच खेलना है. बताते चलें कि SRH और राजस्थान रॉयल्स का हाल भी ज्यादा अच्छा नहीं है. उनके अभी चार-चार अंक हैं.
यह भी पढ़ें:
Hindi NewsBusinessInterview Of Itel CEO Arijit Talpatra, Said Focus On Giving AI Features In Cheap…
अहमदाबाद27 मिनट पहलेकॉपी लिंकदेर रात तक चार शव निकाल गए गए थे। बाकी दो शव…
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…