Google Warning To Users: Google ने अपने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इसमें Gmail यूज़र्स पर एक नया और बेहद ख़तरनाक साइबर हमला हुआ है जिसमें प्लेटफ़ॉर्म की तकनीकी खामियों के साथ-साथ चालाक सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ आ गई और Google को फौरन सिक्योरिटी अपडेट जारी करना पड़ा. कंपनी ने साफ कहा है कि अब पासवर्ड का इस्तेमाल बंद करें.
दरअसल, यह हमला एक Ethereum डिवेलपर निक जॉनसन पर हुआ, जो एक जटिल फ़िशिंग हमले का शिकार हुए. उन्होंने बताया कि उन्हें Google की ओर से एक वैलिड ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि उनके अकाउंट पर कानूनी नोटिस जारी किया गया है. यह ईमेल no-reply@google.com से आया था और पूरी तरह से असली लग रहा था, DKIM सिग्नेचर भी वैलिड था और Gmail ने इसे सामान्य सुरक्षा अलर्ट की तरह दिखाया.
असल में, हैकरों ने Google के सिस्टम की खामी का फायदा उठाकर असली जैसी ईमेल खुद को भेजी और फिर उसे दूसरों को फॉरवर्ड किया. इसके पीछे यूज़र से लॉगिन क्रेडेंशियल्स चुराने का मकसद था.
कंपनी ने कहा, “हमें इस तरह के टार्गेटेड हमलों की जानकारी है और हम पिछले हफ्ते से इसके लिए सुरक्षा उपाय लागू कर रहे हैं.” Google ने यूज़र्स को पासवर्ड के बजाय पासकी (Passkey) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है क्योंकि पासकी यूज़र के डिवाइस से लिंक होती है और बिना उस डिवाइस के अकाउंट एक्सेस करना असंभव होता है.
आज के समय में पासवर्ड और यहां तक कि SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) भी आसानी से हैक हो सकता है. हमलावर यूज़र से पासवर्ड और फिर SMS कोड चुराकर किसी भी डिवाइस से लॉगिन कर सकते हैं. लेकिन पासकी तभी काम करती है जब आपके डिवाइस की सुरक्षा (जैसे फिंगरप्रिंट या पिन) से अकाउंट खोला जाए.
यह भी पढ़ें:
सिर्फ Instagram-Facebook नहीं! अब Snapchat से भी कमा सकते हैं पैसे, जानें क्या है तरीका
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में एक शानदार नृत्य…
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से शुरू हुई तनातनी के बीच…
अपडेटेड May 1st 2025, 23:47 IST RR vs MI: आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स का…
13 साल बाद मुंबई इंडियंस को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेहतरीन जीत हासिल…
1/7: जिन लोगों फूड प्वाइजनिंग की समस्या है, वे गन्ने के जूस का सेवन न…