Market में आया असली जैसा नकली 500 रुपये का नोट, MHA ने जारी किया हाई अलर्ट, ऐसे करेंगे फर्क

इन दिनों बाजार में 500 रुपये का एक नकली नोट आया है। ये नोट पूरी तरह से असली नोट जैसा दिखता है। गृह मंत्रालय ने बाजार में आए इस नकली नोट को लेकर चिंता भी जाहिर की है। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि 500 रुपये का नकली नोट काफी हद तक असली नोट जैसा दिखता है।
आम व्यक्ति के लिए इन दोनों नोटों के बीच अंतर कर पाना काफी कठिन है। इन नोटों की पहचान को लेकर केंद्र सरकार ने पॉइंट्स बताए हैं। इन पॉइंट्स की मदद से नकली 500 रुपये के नोट और असली 500 रुपये के नोट में पहचान करना मुमकिन होगा। अगर आपको भी कहीं से नकली नोट मिल जाए तो उसकी पहचान करना आसान हो सकता है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाजार में आए नकली नोटों को लेकर हाई अलर्ट भी जारी किया है। बाजार में नए नकली 500 रुपये के नोट को लेकर डीआरआई, एफआईयू, सीबीआई, एनआईए, सेबी जैसी अलग अलग वित्तीय और नियामक संस्थाओं के साथ भी शेयर किया है। अलर्ट में ये चेतावनी भी दी गई है कि नकली और असली नोट गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में काफी मिलते जुलते है। ऐसे में इन नोटों को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। रंग और बनावट भी नकली नोटों की असली नोटों जैसी ही है।
दोनों नोटों में है अंतर
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि वैसे तो नकली नोट असली नोट आपस में काफी मिलते है। 500 रुपये के नकली नोट में स्पेलिंग गलत छपी हुई है। नकली नोट में ‘RESERVE BANK OF INDIA’ को ‘RESERVE’ में ‘E’ की जगह गलती से ‘A’ लिखा हुआ है।
ध्यान भटकने से हो सकता है नुकसान
इन नकली नोटों को लेकर वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नकली नोटों में जो गलती है वो काफी कम दिखाई देती है। किसी की भी आंखों से ये गलती मिस हो सकती है। ये नकली नोट खतरनाक हो सकता है क्योंकि बाजार में ये नोट तेजी से वायरल हो रहा है। सरकार ने बैंकों व अन्य वित्तिय संस्थानों को भी हाई अलर्ट जारी किया है। नकली करंसी की पहचान करने के लिए सरकार ने तस्वीर शेयर की है जिससे ये पता चल सके की दोनों नोटों में फर्क क्या है। जांच एजेंसियों को भी सूचित करने की बात कही गई है।
ये चेतावनी भी जारी की गई है कि बाजार में बड़ी संख्या में नकली नोट की खेप है। अधिकारियों ने नागरिकों व संस्थानों से सतर्क रहने के लिए कहा है। किसी भी संदिग्ध मुद्रा को रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है। अधिकारियों का कहना है कि ये नहीं बताया जा सकता है कि बाजार में नकली नोटों की खेप कितनी है। इस कारण लोगों से अलर्ट रहने को कह गया है। नकली नोटों की पहचान करने के लिए बैंक ब्रांचों, ऑफिसों और मुद्रा चेस्ट ब्रांचों में भी मशीनें लगाई गई है।

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

nia conducted raids in multiple districts in punjab over khalistani terror network arrested 5 accused ann

NIA action in Punjab : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (1 मई) को पंजाब…

1 hour ago

ipl 2025 gt vs srh gujarat titans beat sunrisers hyderabad by 38 runs

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 2 2025 11:55PM आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में…

2 hours ago

च्युइंगम के फायदे: मूड सुधार, वजन कम और दांतों की सफाई.

Last Updated:May 02, 2025, 23:52 ISTChewing Gum Benefits: च्युइंगम सिर्फ माउथ फ्रेशनर भर नहीं है.…

2 hours ago

गुजरात टाइटंस ने खेली इतनी कम डॉट गेंद, बन गया सुनहरा कीर्तिमान; हुआ ऐसा कमाल

Image Source : AP जोस बटलर और वॉशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस ने SRH की टीम…

2 hours ago