Categories: क्रिकेट

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, श्रेयस और ईशान किशन की वापसी, देखें कौन IN कौन OUT?

BCCI Central Contract List | Image:
X

BCCI Central Contract 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष टीम के लिए सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आपको बता दें कि पिछले साल जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हुआ था तो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम उस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर था।

पर अब इन दोनों खिलाड़ियों की इस साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी देखने को मिली है। इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल घरेलू क्रिकेट के प्रति बहुत ही लचर रुख अपनाया था। जिसके बाद से BCCI ने कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।

हर ग्रुप में कितने खिलाड़ी शामिल?

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के A+ ग्रुप में 4 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ग्रुप A में 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है, ग्रुप B में 5 और सबसे ज्यादा किसी ग्रुप में खिलाड़ी है तो वो है ग्रुप C में। ग्रुप C में 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें से 5 खिलाड़ियों का नाम तो पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में देखने को मिल रहा है।

ग्रुप A+ में कितने खिलाड़ी शामिल?

बात करें बीसीसीआई के ग्रुप A+ की तो इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। विराट कोहली , रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है पर इसके बावजूद बोर्ड ने उन्हें सबसे टॉप ग्रेड में रखा है। वहीं टॉप ग्रेड में जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं।

ग्रुप A में किस-किस को मिली जगह?

बीसीसीआई के ग्रुप A में 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत का नाम शामिल है।

ग्रुप B में किसका नाम?

ग्रुप बी में वापसी हुई है श्रेयस अय्यर की। श्रेयस अय्यर के साथ इस ग्रुप में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल है। इस ग्रुप में अय्यर, सूर्या के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।  

ग्रुप C में किस-किस का नाम?

बीसीसीआई के ग्रुप C में इस बार सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का नाम शामिल है। 19 खिलाड़ियों को इस ग्रुप में रखा गया है जिसमें से पांच खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो पहली बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी बोर्ड ने इस बार अनदेखी की है।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इस बार शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान और रिटायर हो चुके रविचंद्रन अश्विन की छुट्टी हो गई है। ग्रुप सी में इस बार पहली बार अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी को शामिल किया गया है।  बीसीसीआई के ग्रुप C में इस बार रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा का नाम शामिल है।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रक्ट लिस्ट 2024-25 के लिए

ग्रुप A+ (4 खिलाड़ी): रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह 
ग्रुप A (6 खिलाड़ी): मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत
ग्रुप B (5 खिलाड़ी): श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल
ग्रुप C (19 खिलाड़ी): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- MI vs CSK: रोहित-सूर्या ने मचाया तहलका, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर लिया ‘बदला’

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

अक्षय तृतीया पर आगरा में बरसी धन की लक्ष्मी, सोना व्यापारियों की हुई चांदी-चांदी, 150 करोड़ का बिका सोना

आगरा: अक्षय तृतीया पर आगरा के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है.…

19 minutes ago

भारत के एक्शन की आहट से पाकिस्तान की उड़ी नींद! ISI चीफ आसिम मलिक को बनाया NSA

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने…

46 minutes ago