Redmi Watch Move की कीमत Rs. 1,999 है. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से mi.com और Flipkart पर शुरू होगी. ये घड़ी Silver Sprint, Black Drift, Blue Blaze और Gold Rush रंगों में उपलब्ध होगी.
10 मिनट के चार्ज में 2 दिन चलेगी
इस वॉच में HyperOS का उपयोग किया गया है और इसमें 300mAh की बैटरी है. सामान्य उपयोग में यह 14 दिनों तक चलती है और AOD के साथ 5 दिनों तक. 10 मिनट की चार्जिंग से यह 2 दिनों तक चल सकती है. चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक केबल का उपयोग होता है.
बेहद हल्का
इसका वजन स्ट्रैप के बिना 25g और स्ट्रैप के साथ 39g है. स्ट्रैप TPU का बना है और इसमें क्विक-रिलीज डिजाइन है. वॉच में एक फंक्शनल क्राउन है जो टैप, स्क्रॉल और प्रेस एक्शन्स को सपोर्ट करता है.
कौन से हैं फीचर
यह आपकी नींद, हार्ट रेट, SpO₂, तनाव और महिला स्वास्थ्य को ट्रैक करता है. इसमें सांस लेने के व्यायाम भी हैं. फिटनेस के लिए इसमें 140+ वर्कआउट मोड्स हैं और यह 7 गतिविधियों को ऑटो-डिटेक्ट करता है, जैसे कि आउटडोर रन, ट्रेडमिल, वॉकिंग, साइक्लिंग, रोवर, एलिप्टिकल और जंप रोप.
ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है जिसमें कॉल हिस्ट्री, क्विक रिप्लाई और डायल पैड जैसे फीचर्स शामिल हैं. अन्य फीचर्स में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, स्टॉपवॉच, अलार्म और फोन ढूंढने का ऑप्शन है. यह वॉच IP68 रेटेड है, इसलिए यह धूल और पानी को 1.5 मीटर तक 30 मिनट तक संभाल सकती है.
आप इसे 5 एडिटेबल लेआउट्स और 200+ वॉच फेस के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं, जो Mi Fitness ऐप के जरिए उपलब्ध हैं. इसमें हिंदी ऑप्शन भी शामिल हैं और भारत-थीम और त्योहारों से संबंधित वॉच फेस भी हैं.
आगरा: अक्षय तृतीया पर आगरा के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है.…
Hindi NewsBusinessRules Change From 1 May 2025; ATM Transaction Rules | LPG, Petrol Diesel Priceनई…
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने…
17 मिनट पहलेकॉपी लिंक गुजरात के खेड़ा जिले के कनीज गांव में बुधवार को नदी…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishMasik Rashifal (Monthly Horoscope) | May Rashifal 2025, Monthly Zodiac Forecast: Singh Rashi,…
Image Source : PTI RR vs MI आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और…