हाइलाइट्स
नई दिल्ली. फ्रांस का मशहूर टेक ब्रांड अल्काटेल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. अल्टाकेल का स्वामित्व चाइनीज कंपनी टीसीएल कम्युनिकेशंस के पास है. कंपनी ने कहा है कि अल्काटेल भारत में अपनी नई स्मार्टफोन रेंज जल्द ही लॉन्च करेगा. खास बात यह है कि कंपनी इन फोन्स को भारत में ही बनाएगी. अल्काटेल का भारत से पुराना नाता है. 1996 में इसने कॉर्डलेस फोन के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था. 2006 में ल्यूसेंट के साथ मर्जर के बाद यह टेलीकॉम उपकरण बेचने लगी. 2016 में नोकिया ने अल्काटेल-ल्यूसेंट को खरीद लिया, और 2018 में कंपनी ने भारत में अपना आखिरी हैंडसेट बेचा. लेकिन अब अल्काटेल फुल जोश के साथ वापसी कर रहा है.
टीसीएल की भारतीय इकाई, नेक्स्टसेल इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अतुल विवेक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी की शुरुआती निवेश योजना 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की है, लेकिन बाकी योजनाएं पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेंगी कि हमें किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है और हम कौन से मॉडल लॉन्च करने का फैसला करते हैं. उन्होंने कहा, “हम अपने स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के मुख्य प्लेटफॉर्म और इसके क्विक कॉमर्स आर्म एफके मिनट्स दोनों पर बेचेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि वह मई के अंत या जून की शुरुआत में अपना मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.”
ये भी पढ़ें- इसी सप्ताह लॉन्च हो रहा Oppo A5 Pro 5G, पानी में गिरे या जमीन पर; टूटेगा नहीं
कीमत पर खास ध्यान
अल्काटेल भारत में अपने स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स पर खास ध्यान देगी. अतुल विवेक ने कहा कि कंपनी 20,000-25,000 रुपये से अधिक कीमत वाले सेगमेंट में बहुत बड़ा अवसर देखती है. इस सेगमेंट में कंपनी ऐसे स्टाइलिस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिनमें वो फीचर्स होंगे जो भारतीय बाजार में केवल 80,000 रुपये से अधिक कीमत वाले सेगमेंट के स्मार्टफोन में उपलब्ध है. अनुमान लगाया जा रहा है की कंपनी भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और इन्फिनिक्स नोट 5 स्टाइलस की टक्कर के फोन उतारेगी.
‘कमिंग सून’ टैग के साथ लिस्ट हुए चार फोन
अल्काटेल ने अपने फोन फ्लिपकार्ट की साझेदारी में बेचने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट पर अल्काटेल के चार माडल ‘कमिंग सून’ टैग के साथ लिस्ट भी हो चुके हैं. अल्काटेल आइडल 4, अल्काटेल U5 HD, अल्काटेल 3X और अल्काटेल वनटच फ्लैश 6042D फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुए हैं. हालांकि ये मॉडल नए नहीं हैं, लेकिन भारत में पहली बार बिक्री के लिए आएंगे.
कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सीडब्ल्यूसी शुक्रवार शाम को पहलगाम आतंकी हमले और…
Parenting, अगर आप भी अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में हैं, और…
Ravi Shastri on Sai Sudarshan IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ने कई युवाओं को रातों-रात…
Aam Panna: गर्मी में आम पन्ना एक बेहतरीन पेय है जो शरीर को ठंडक और…
Last Updated:May 02, 2025, 18:14 ISTपुंडरिक गोस्वामी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि कश्मीरियों…
Shikhar Dhawan Girlfriend: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन की एक पोस्ट ने…