हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत में DeepSeek ने AI कम्युनिटी में हलचल मचाई थी और अब एक और चीनी AI स्टार्टअप वही करने की तैयारी में है. चीन की एक और स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा एआई पेश किया है जो जबरदस्त वीडियो बना रहे हैं. इसके वीडियोज इतने परफेक्ट हैं कि वो हॉलीवुड को भी मात दे सकते हैं. चीन के इस स्टार्टअप का नाम Kling AI है. Kling AI ने अपनी क्रिएटिव सूट जारी की है, जिसमें कुछ बड़े अपग्रेड्स हैं. इस सूट में KLING 2.0 Master वीडियो के लिए और KOLORS 2.0 इमेजेस के लिए दो टूल्स लॉन्च किए गए हैं.
अगर आप टूल्स को सही और सूटेबल प्रॉम्प्ट देते हैं तो आपको ये पूरी वीडियो तैयार करके दे देगा. ये टूल्स बेहतर एडहेरेंस, वास्तविक आउटपुट्स और शानदार एडिटिंग क्षमताओं के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि नए मॉडल्स एक्शन, एक्सप्रेशन और कैमरा मूवमेंट्स पर बेहतर प्रतिक्रिया देते हैं. ये जटिल निर्देशों को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर अपनी कल्पना के अनुसार सीन को डायरेक्ट कर सकता है.
बिल्कुल नेचुरल वीडियो
KLING 2.0 मास्टर में डायनामिक्स में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिससे अब कैरेक्टर सब्जेक्ट में अधिक रेंज ऑफ मोशन, फ्लूइड मूवमेंट्स और नैचुरल स्पीड मिलती है. कंपनी का कहना है कि नया मॉडल प्रोफेशनल-लेवल एक्टिंग जैसी ड्रामेटिक एक्सप्रेशंस के साथ आता है. यह टेक्स्ट-टू-वीडियो के साथ भी अधिक सिनेमैटिक विजुअल्स और रिच डिटेल्स देता है. मॉडल इमेज-टू-वीडियो के साथ बेहतर स्टाइल कंसिस्टेंसी की अनुमति देता है, जिससे यूजर अपनी पसंदीदा स्टाइलाइजेशन को कंट्रोल कर सकता है.
लॉन्च के बाद से, कई यूजर्स जिन्होंने KLING 2.0 मास्टर को आजमाया, उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर अपनी क्रिएशन्स शेयर की हैं. इस नए AI का काम देखकर यूजर्स काफी खुश हैं और वो इसके वीडियो टूल की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
Last Updated:May 01, 2025, 16:41 ISTमुरादाबाद की गुरहट्टी में स्थित मुल्तानी छोले चावल की दुकान…
2 मिनट पहलेकॉपी लिंकनेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 1 मई को NEET-UG को…
Waves Summit 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गुरुवार (1…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने…
Panchayat in Waves 2025: ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में पेश…
आईपीएल में अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धर्मशाला…