क्रिकेट में एक माइलस्टोन होता है सेंचुरी का। यही कारण है कि जब भी कोई बल्लेबाज 90 प्लस रन पर पहुंचता है तो खेल थोड़ा धीमा हो जाता है। हालांकि वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाज भी हैं, जो ना तो शतक देखते थे और ना ही दोहरा शतक। वे तो तिहरा शतक भी छक्का लगाकर पूरा करने की कोशिश में रहे हैं। इस बीच बात आईपीएल की करें तो गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाजों में से एक जॉस बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के बिल्कुल मुहाने पर थे, लेकिन राहुल तेवतिया ने ऐसा नहीं होने दिया। अगले मुकाबले में जॉस बटलर ने तो एक और शानदार पारी खेली, लेकिन राहुल तेवतिया औंधे मुंह गिरे और अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे, यानी गुजरात को जीत के लिए 204 रन बनाने थे। शुभमन गिल इस मैच में जल्दी आउट हो गए, वे केवल सात ही रन बना सके। इसके बाद मोर्चा संभाला जॉस बटलर ने। उन्होंने पहले साई सुदर्शन के साथ एक साझेदारी की और इसके बाद रदरफोर्ड के साथ पार्टनरशिप की। इससे टीम जीत की ओर अग्रसर हो ली। जब गुजरात का स्कोर 193 रन था, तब रदरफोर्ड आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए राहुल तेवतिया आए। 19 ओवर में गुजरात की टीम तीन विकेट पर 194 रन बना चुकी थी। यानी आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए केवल 10 रन की जरूरत थी।
आखिरी ओवर दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क फेंकने के लिए आए। इस ओवर की पहली ही बॉल पर राहुल तेवतिया ने छक्का लगा दिया। यानी अब जीत के लिए केवल चार रन ही चाहिए थे। इसी ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल तेवतिया ने चौका मारा और मैच अपनी टीम को जिता दिया। लेकिन दूसरे छोर पर जॉस बटलर 97 के स्कोर पर खड़े ही रह गए। उन्हें केवल तीन ही रन चाहिए थे। लेकिन राहुल ने उनका शतक पूरा नहीं होने दिया।
वैसे तो टीम की जीत किसी भी माइलस्टोन से बड़ी होती है, लेकिन अगर मुकाम करीब हो तो मौका दिया जाना चाहिए। लेकिन राहुल ने ऐसा नहीं किया और दो ही बॉल पर दस रन बना दिए। हालांकि जॉस बटलर को इसका कोई गम नहीं था, वे मुस्कराते हुए वापस आए। लेकिन मन में कहीं ना कहीं टीस को रह ही गई होगी।
अगले मैच में यानी सोमवार को जब गुजरात टाइटंस की टीम फिर से मुकाबले के लिए उतरी तो उसके सामने केकेआर थी। इस मैच में जॉस बटलर ने फिर से 23 बॉल पर 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन राहुल तेवतिया अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वे दो बॉल पर शून्य रन बनाकर आउट हो गए। जबकि इस मैच में उन पर जिम्मेदारी थी कि वे अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाएं। राहुल तेवतिया के आउट होने से टीम इस मुकाम को हासिल नहीं कर सकी और 198 रन ही बना सकी।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
Image Source : AP रोहित शर्मा और बाबर आजम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…
newswire 200 से ज्यादा लोग रेस्क्यू करने में लगे हैं। इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने…
Kylie Jenner Style: काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस समर पार्टी लुक की तस्वीरें…
नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल उन 26 लोगों में से एक थे, जो 16 अप्रैल…
Hindi NewsCareerVacancy For Team Lead In Amazon; Opportunity For Graduates, Job Location UP10 मिनट पहलेकॉपी…
Last Updated:May 02, 2025, 16:19 ISTWater in Car Never Drink: कार में रखी प्लास्टिक की…