सोमवार से शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी रहेगी या आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने बताई खुशी वाली बात

Photo:INDIA TV शेयर बाजार

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3,395.94 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक उछला। शयेर बाजार में शानदार तेजी लौटने से निवेशकों की बंपर कमाई हुई। ऐसे में सोमवार से शुरू हो रहे स्प्ताह में क्या बाजार में तेजी जारी रहेगी या फिर गिरावट आएगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख (शोध), संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह बाजार में तेजी जारी रह सकती है, जिसे एफआईआई की खरीदारी, महंगाई में कमी और अच्छे मानसून की उम्मीद जैसे सकारात्मक संकेतों से समर्थन मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह भी चेताया कि अमेरिका की शुल्क नीति में अगर तनाव बढ़ा, तो बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

इन फैक्टर पर रहेगी निवेशकों की नजर

आगामी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों की दिशा कई प्रमुख कारकों पर निर्भर करेगी, जिनमें बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे, अमेरिकी शुल्क नीति से जुड़े घटनाक्रम, और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियां शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार की चाल, कच्चे तेल की कीमतें और रुपये की स्थिति भी बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकती हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, “इस सप्ताह निवेशकों की नजर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर होगी। साथ ही, वैश्विक स्तर पर शुल्क को लेकर किसी भी तरह की हलचल पर भी नजर बनी रहेगी।” मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में तेजी की संभावनाएं तो हैं, लेकिन वैश्विक मोर्चे पर अस्थिरता बनी रहने पर उतार-चढ़ाव से इंकार नहीं किया जा सकता।

इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक पर नजर

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर सोमवार को सुर्खियों में रह सकते हैं, क्योंकि कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 11.7% घटकर 7,033 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने भी शनिवार को अपने नतीजे जारी किए, जिसमें बैंक का शुद्ध लाभ 7% बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये रहा। हालांकि बैंक ने आवास और कॉरपोरेट ऋण के मूल्य निर्धारण को लेकर चिंता जताई है, जिससे ऋण वृद्धि प्रभावित हो सकती है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी मार्च तिमाही में 15.7% की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है।

Latest Business News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस रूटीन, हर कोई करेगा तारीफ

डियर गर्ल्स, दिखना है हॉट एंड ग्लैमरस तो फॉलो करें एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का फिटनेस…

40 minutes ago

मुख्य सचिव ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्यों का जायजा लिया

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई…

43 minutes ago

mental health depression causes symptoms in hindi

Depression Signs: अगर आप डिप्रेशन में हैं तो आप अकेले नहीं हैं, दुनियाभर में करीब…

53 minutes ago