1. मुखा फॉल
अगर आपको एक शांत और हरे-भरे वातावरण में मौजूद वॉटरफॉल का अनुभव लेना है, तो आपको मुखा फॉल जरूर जाना चाहिए. यहां बेलन नदी का पानी 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है, जो बेहद खूबसूरत दिखता है. अक्सर लोग इस वॉटरफॉल में नहाने जाते हैं. मॉनसून के दौरान इसकी धारा तेज हो जाती है, जिससे आस-पास का माहौल और अधिक रोमांचक और जीवंत हो जाता है. हरियाली, ठंडी फुहारें और पानी की कलकल मिलकर एक अद्भुत अनुभव का अहसास कराती हैं. मुखा फॉल सोनभद्र जिला मुख्यालय से 40 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां आपको प्रारंभिक मानवों द्वारा बनाए गए गुफा चित्र भी देखने को मिलेंगे, जो इस जगह के महत्व को बढ़ा देते हैं.
2. पंचमुखी महादेव मंदिर
यह मंदिर की पहाड़ी पर स्थित है, जो जमीन से 500 मीटर ऊपर है. यह मंदिर चुर्क पहाड़ी पर स्थित है और जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर है. मंदिर के आसपास के दृश्य बहुत ही खूबसूरत हैं, और यहां से सोनभद्र की हरी-भरी वादियों का मनमोह लेने वाला नजारा दिखाई देता है. इस जगह पर आदिम जनजातियों द्वारा बनाए गए भित्तिचित्र भी पाए गए हैं. यहां की सुबह और शाम की हवाएं शांति और सुकून का अहसास कराती हैं.
3. सोन इको पॉइंट
यह एक फेमस व्यू पॉइंट है, जहां से सोन वैली का पैनोरमिक दृश्य दिखाई देता है. यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अद्भुत दृश्य है. यहां से सनराइज और सनसेट के दृश्य भी देखने को मिलते हैं. यहां की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना न भूलें, क्योंकि सोन वैली की पृष्ठभूमि में खींची गई तस्वीरें आपकी यात्रा की सबसे सुंदर याद बन सकती हैं.
4. ज्वालामुखी शक्तिपीठ
यह मंदिर शक्तिनगर में स्थित है, जो जिला मुख्यालय से 113 किमी दूर है. सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जिसकी सीमाएं चार राज्यों से लगती हैं, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार. इस मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और इसे सिद्धपीठ की श्रेणी में रखा जाता है. मान्यता है कि यहां माँ सती भवानी की जीभ गिरी थी. यह मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र है.
5. विजयनगर किला
अगर आप इतिहास और रोमांच में रुचि रखते हैं, तो विजयनगर किला जरूर जाएं. यह किला चंद्रकांता की प्रेमकहानी और नवगढ़ के राजकुमार से जुड़ा हुआ है. यहां शिलालेख, गुफा चित्र और मूर्तियों का संग्रह भी है, जो इसे एक ऐतिहासिक स्थल बनाता है.
ज्ञानेंद्र दत्त पाठक, वरिष्ठ पत्रकार, ने बताया कि यूपी का सोनभद्र जनपद पर्यटन दृष्टि से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश और दुनिया में खास है. यहां के प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, और सलखन फॉसिल पार्क जैसे स्थल तो करोड़ों वर्ष पुराना इतिहास समेटे हुए हैं. अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी जगहों पर घूमने का शौक रखते हैं, तो सोनभद्र आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
Hindi NewsBusinessInterview Of Itel CEO Arijit Talpatra, Said Focus On Giving AI Features In Cheap…
अहमदाबाद27 मिनट पहलेकॉपी लिंकदेर रात तक चार शव निकाल गए गए थे। बाकी दो शव…
दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…
Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…
Hindi NewsCareerIndian Oil Corporation Recruits 1770 Apprentice Posts; Age Limit 24 Years, Selection Without Exam9…
<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…