Categories: मनोरंजन

राजमौली के साथ शूटिंग के बीच महेश बाबू को आई मां की याद, फिल्म के सेट से अम्मा संग शेयर की प्यारी तस्वीर

Last Updated:

महेश बाबू इन दिनों एसएस राजौमील के साथ अपनी आने वाली फिल्म ssmb 28 में बिजी हैं और इसी बीच उन्हें अपनी मां की याद आ रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपनी मां के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

हाइलाइट्स
  • मां की याद में खोए महेश बाबू
  • अभिनेता की वाइफ को भी आई सासू मां की याद
  • दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

मुंबई: तेलुगू अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ssmb 28 में बिजी हैं जिसका निर्देशक जाने- माने डायरेक्टर एसएस राजामौली कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसी बीच अभिनेता को अपनी दिवंगत मां इंदिरा देवी की याद आ रही है, क्योंकि रविवार यानी 20 अप्रैल को उनकी मां की बर्थ एनिवर्सरी है और इसलिए वे उन्हें याद कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेता ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने मां को याद किया है.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अम्मा… आपकी याद आ रही है….’ शेयर की गई तस्वीर उनकी फिल्म के सेट की है, जिसमें वो अपनी मां के बगल में बैठे हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा, महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी सास को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया. इंदिरा देवी की एक मोनोक्रोम तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा ‘आज और हमेशा आपकी याद आती है.’

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Madhurima Tuli john abraham film Tehran | मधुरिमा तुली जल्द ही जॉन की ‘तेहरान’ में नजर आएंगी: बोलीं- किरदार छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत है; अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी की बात

17 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ताकॉपी लिंकबेबी’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में…

19 minutes ago