Best Investment Plan: अगर आप भी अपने पैसे को निवेश के जरिए दोगुना, तीन गुना या चार गुना करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सिर्फ पैसा लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि समझदारी से निवेश करना और उसका गणित समझना भी जरूरी है.
निवेश की दुनिया में कुछ ऐसे आसान नियम हैं, जो आपको यह अनुमान लगाने में मदद कर सकते हैं कि किसी खास रिटर्न के साथ आपका पैसा कितने समय में कितनी गुना बढ़ेगा. इन्हीं में से हैं 72 का नियम, 114 का नियम और 144 का नियम.
72 के नियम से पैसा कब होगा डबल?
यह सबसे लोकप्रिय नियम है जो बताता है कि किसी निवेश में आपके पैसे को दोगुना होने में कितने साल लगेंगे. इस नियम का फार्मूला बेहद आसान है. 72 को सालाना ब्याज दर से भाग दें. यानी अगर आप 1 लाख रुपये 8 फीसदी सालाना रिटर्न देने वाले निवेश में लगाते हैं, तो 72 ÷ 8 = 9 साल. यानि 1 लाख रुपये को दोगुना यानी 2 लाख बनने में 9 साल लगेंगे.
114 का नियम समझिए
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कब तीन गुना होगा, तो 72 की जगह 114 का इस्तेमाल करें. यह नियम आपको एक कदम आगे की प्लानिंग करने में मदद करता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर सालाना रिटर्न 10 फीसदी है, तो 114 ÷ 10 = 11.4 साल. इसका मतलब 1 लाख रुपये को 3 लाख बनने में 11.4 साल लगेंगे.
144 का नियम समझिए
अब बात करते हैं पैसे को चार गुना करने की. इसके लिए 144 का नियम सबसे उपयुक्त है. आप इसमें अपनी स्कीम का रिटर्न डालकर पता कर सकते हैं कि निवेश कितने साल में चार गुना होगा. यानी अगर सालाना रिटर्न 12 फीसदी है तो 144 ÷ 12 = 12 साल. यानि 1 लाख रुपये को 4 लाख बनने में 12 साल लगेंगे.
कैसे करें इन नियमों का इस्तेमाल?
इन तीनों नियमों का इस्तेमाल सिर्फ फ्यूचर वैल्यू का अनुमान लगाने के लिए ही नहीं, बल्कि निवेश योजना तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है. यानी अगर आपके पास कोई विशेष लक्ष्य है, जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट, तो आप इन नियमों के जरिए ये तय कर सकते हैं कि कितने समय में उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको कितने प्रतिशत रिटर्न वाली योजना में निवेश करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Dividend Stocks: पोर्टफोलियो में नहीं हैं तो तुरंत कर लीजिए शामिल…इन 6 बड़ी कंपनियों के शेयर बरसाने वाले हैं पैसा
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले…
Suryakumar Yadav Got Orange Cap: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की…
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव ने अपना वही फार्म फिर से हासिल…
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित…
Bangladesh Border: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश में बॉर्डर के आसपास के इलाकों में…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…