Ghazipur Startup. यूपी के गाजीपुर का एक चाय का ठेला चर्चा में है, जिसका नाम है — चाय बैठक. ये कोई आम चाय की दुकान नहीं है. यहां मिलने वाली चाय का नाम है “एडिबल चाय”— यानी ऐसी चाय जिसे पीने के बाद उसका कप (या कुल्हड़) भी खा सकते हैं. इस अनोखे स्टार्टअप के पीछे हैं पीयूष ठाकुर, जो सिर्फ 22 साल के हैं. उनका स्टार्टअप महुआबाग में है. पीयूष बताते हैं कि उन्होंने इस आइडिया को पहली बार गूगल और यूट्यूब पर देखा. तब उन्होंने सोचा कि आइसक्रीम कोन की तरह चाय का कुल्हड़ क्यों न बनाया जाए, जो स्वादिष्ट भी हो और कचरा भी न फैले. तभी से इस इनोवेशन पर काम शुरू कर दिया।
चॉकलेटी कुल्हड़, पिघलता नहीं
ये एडिबल कप कॉर्नफ्लेक्स से बना है, जिसे हार्ड लेयर में तैयार किया जाता है ताकि चाय डालते ही पिघले नहीं. पीयूष बताते हैं कि जैसे ही गर्म चाय डाली जाती है, कप थोड़ा नरम जरूर हो जाता है, जिससे वह खाने में और टेस्टी लगता है. ऊपर से कप को चॉकलेट और फ्लेवर से सजाया जाता है.
चाय के फ्लेवर भी यूनिक हैं—रोज फ्लेवर, इलायची, मसाला, अदरक जैसी चाय लोगों को खूब पसंद आ रही है. हर कप तैयार करने में करीब 4-5 मिनट लगते हैं.
धीरे-धीरे बन रहा ट्रेंड
गाजीपुर में ये पहली बार हुआ है जब कोई ऐसी चाय लेकर आया है जिसे पीने के बाद कप भी खाया जा सकता है. चाय बैठक हर दिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खुलती है. धीरे-धीरे लोग इस नई पहल से जुड़ रहे हैं. पीयूष की रिसर्च और मेहनत ये दिखाती है कि अगर आइडिया में दम हो, तो छोटे शहरों से भी स्टार्टअप की शुरुआत हो सकती है.
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…