नई दिल्ली. बहुत से लोग कम आय के चलते हर महीने ज्यादा बचत नहीं पाते. इन लोगों के सामने अपनी छोटी बचत को सही जगह लगाने की टेंशन होती है. अगर आप भी इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं तो ये खबर आपके ही काम की है. आप हर दिन केवल 45 रुपये बचाकर भी लखपति बन सकते हैं. यह संभव होगा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास योजना, LIC जीवन आनंद पॉलिसी से. यह पॉलिसी आपके छोटे निवेश से आपको लखपति बना देगी.
एलआईसी जीवन आनंद योजना एक टर्म प्लान है, जो कम प्रीमियम में बेहतर रिटर्न देती है. इसकी खास बात यह है कि इसमें आप रोज़ाना केवल ₹45 का निवेश करके भविष्य में ₹25 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं. यह योजना देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी की ओर से आती है, जिससे निवेशक को मानसिक संतोष मिलता है. इस योजना में रिविजनरी और फाइनल बोनस भी मिलता है, जिससे मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि काफी बढ़ जाती है. एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में आप 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश कर सकते हैं.
रोज़ाना ₹45 कैसे बनेगा ₹25 लाख?
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान आप वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक आधार पर कर सकते हैं. एलआईसी जीवन आनंद योजना का मासिक प्रीमियम ₹1,358 रुपये है. यानी आपको केवल 45 रुपये रोज बचाने होंगे. मान लीजिए आप 35 साल तक हर दिन ₹45 बचाते हैं. इसका मतलब हुआ कि हर साल आप करीब ₹16,300 LIC में निवेश करते हैं.
35 साल में आपकी कुल निवेश राशि होगी ₹5,70,500. इसके साथ ही इस पॉलिसी में बोनस का भी फायदा मिलेगा. आपको रिविजनरी बोनस ₹8.60 लाख तो फाइनल बोनस ₹11.50 लाख रुपये मिलेगा. इस तरह कुल मिलाकर आपको ₹25 लाख का फंड मिल सकता है. बोनस का लाभ उठाने के लिए इस पॉलिसी को कम से कम 15 साल तक जारी रखना जरूरी है.
ये फायदे भी मिलेगा
एलआईसी जीवन आनंद की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ गारंटीड सम एश्योर्ड ही नहीं मिलता, बल्कि एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर जैसे लाभ भी मिलता है. अगर पॉलिसीधारक की दुर्घटनावश मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का 125% बतौर डेथ बेनिफिट दिया जाता है.
Last Updated:May 03, 2025, 12:39 ISTIndia-Pakistan Trade News: भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं…
Last Updated:May 03, 2025, 12:35 ISTOpenAI ने ChatGPT को वॉट्सएप में इंटीग्रेट किया है, जिससे…
ANIविदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक…
Last Updated:May 03, 2025, 12:20 ISTFarrukhabad: यूं तो शहर में चाय की कई दुकानें हैं…
Hindi NewsCareerRecruitment For Graduates In Bharat Electronics Limited; Age Limit 50 Years, Salary Up To…
Last Updated:May 03, 2025, 12:07 ISTNirmal Kapoor Demise: फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्टर अनिल कपूर…