mi vs csk highlights ipl 2025 mumbai indians beats chennai super kings by 9 wickets ms dhoni rohit sharma suryakumar yadav jasprit bumrah

MI vs CSK Highlights IPL Match 38: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में CSK की टीम ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने अपने होमग्राउंड पर 16वें ओवर में ही 9 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. MI ने अब जीत की हैट्रिक लगाकर प्लेऑफ की उम्मीदों को प्रबल कर दिया है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मुंबई की जीत के हीरो रहे, दोनों ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली.

मुंबई इंडियंस ने 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में काफी अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने तेजतर्रार अंदाज में 63 रनों की सलामी साझेदारी की. रिकल्टन 24 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. रोहित और सूर्या के बीच 114 रनों की पार्टनरशिप हुई. CSK के लिए स्पिनरों का ना चलना मुसीबत की जड़ बनी हुई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में स्पिनरों ने 10 ओवर किए, लेकिन विकेट सिर्फ एक आया.

रोहित-सूर्या का चल गया बल्ला

CSK की गेंदबाजी यूनिट मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर को ही नहीं भेद पाई. रायन रिकलटन चाहे 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके आउट होने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने चौके-छक्कों की बारिश की. दोनों ने मिलकर 114 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित और सूर्या की पारियों को मिलाकर देखा जाए तो दोनों ने मिलकर 10 चौके और 11 छक्के लगाए. एक तरफ रोहित शर्मा ने 45 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए, दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेल समा बांधा.

चेन्नई सुपर किंग्स को यह हार बहुत भारी पड़ेगी क्योंकि उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. चेन्नई ने 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं. अब धोनी की लीडरशिप वाली CSK को प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अगले मैचों में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नई की हार का एक बड़ा कारण यह भी रहा कि पिछले मैच में अंशुल कंबोज की बॉलिंग में धार दिखी थी, लेकिन प्लेइंग इलेवन से उन्हीं को ड्रॉप कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:

अब एमएस धोनी पहले जैसे नहीं रहे, 756 दिनों से लगातार हो रहे शर्मसार; MI के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Tariff impact on economy: टैरिफ और कच्चा तेल मिलकर बिगाड़ रहे इन देशों का बजट

दुबई. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देशों…

30 minutes ago

What Elon Musk says of report claiming Tesla looking to replace him

Elon Musk on WSJ Report: एलन मस्क को लेकर मीडिया में खबर आई की दुनिया…

34 minutes ago

वैभव सूर्यवंशी की लंबाई, उम्र, जाति…, इंटरनेट पर लोग युवा खिलाड़ी से जुड़ी हर बात कर रहे सर्च, यहां जानिए सभी के जवाब

<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अभी इंटरनेट…

42 minutes ago