market cap of the top 10 companies of Sensex increased by 3 84 crore rupees hdfc bank benefited the most

M-cap of Top 10 Companies: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 3,84,004.73 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सेशन के बावजूद इक्विटी बाजारों में आई तेजी के चलते यह बढ़ोतरी हुई. टॉप परफॉर्म करने वाली कंपनियों में HDFC बैंक और भारती एयरटेल सबसे आगे रहीं. इस दौरान BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 3,395.94 अंक या 4.51 परसेंट तक का उछाल आया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 1,023.1 अंक की बढ़त हासिल की, जो 4.48 परसेंट की वृद्धि को दर्शाता है. 

इस वजह से बाजार में आई तेजी

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने इस पर द मिंट से बात करते हुए कहा, ”घरेलू और वैश्विक दोनों तरफ से मिले अनुकूल संकेतों के चलते छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सप्ताह में भी बाजार में मजबूत सुधार हुआ और 4.5 परसेंट से अधिक की तेजी आई.” उन्होंने आगे कहा, ”यह तेजी टैरिफ पर लगी अस्थायी रोक और कुछ चुनिंदा चीजों को टैरिफ की लिस्ट से बाहर रखे जाने के चलते आई है. इससे आने वाले समय में व्यापार पर बातचीत की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं, जो ग्लोबल ट्रेड पर पड़ने वाले असर को काफी हद तक कम कर सकती है.” 

  • टॉप 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा वैल्यूएशन HDFC बैंक का बढ़ा है, जो 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
  • भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू में 75,210.77 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जिससे इसका टोटल वैल्यूएशन 10,77,241.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में 74,766.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो अब बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये हो गया है.
  • जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटल 67,597 करोड़ बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ हो गया है.
  • 38,420.49 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ भारतीय स्टेट बैंक का वैल्यूएशन 7,11,381.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ हो गया.
  • बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 14,712.85 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है और इसी के साथ यह 5,68,061.13 करोड़ तक पहुंच गया है.
  • आईटीसी का वैल्यूएशन भी 6,820.2 करोड़ बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये हो गया है.
  • जबकि इंफोसिस का वैल्यूएशन 3,987.14 करोड़ बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये हो गया है.
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,891.42 करोड़ बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें:

RBI ने क्यों किया सोमवार को बैंक बंद रहने का ऐलान? देखें अप्रैल में और कौन-कौन से दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

RBI का बड़ा फैसला: अब देशभर में सिर्फ 28 Regional Rural Banks, जानिए पूरी Details!

RBI और सरकार ने ग्रामीण बैंकिंग को मजबूत और कुशल बनाने के लिए बड़ा कदम…

36 minutes ago

Stock Market Updates; BSE Sensex NSE Nifty | Benchmark Index | सेंसेक्स 4 मार्च के लेवल से 10% चढ़ा: बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर 72,990 से 7,252 अंक ऊपर, अमीरों का धन 1.6 लाख करोड़ तक बढ़ा

मुंबई25 मिनट पहलेकॉपी लिंकशेयर बाजार गुरुवार को लगभग स्थिर रहा। सेंसेक्स 46 अंकों की गिरावट…

41 minutes ago