हाइलाइट्स
नई दिल्ली. रिजर्व बैंका का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 6वें सप्ताह में बढ़कर 678 अरब डॉलर के आसपास पहुंच गया है. इस दौरान आरबीआई ने करोड़ों डॉलर का सोना भी खरीदा और अब सोने का भंडार भी बढ़कर करीब 80 अरब डॉलर के आसपास पहुंच गया है. रिजर्व बैंक का कहना है कि उसके पास करीब 13 सप्ताह के आयात के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है.
आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 677.83 अरब डॉलर हो गया है. इस तरह, लगातार छठे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है. इससे पहले चार अप्रैल को समाप्त पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 10.87 अरब डॉलर बढ़कर 676.27 अरब डॉलर पहुंच गया था. गौरतलब है कि सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के साथ अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था.
सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा की खरीद
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा करेंसी के रूप में आया और इस दौरान कुल 89.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की करेंसी जुटाई जिससे कुल भंडार बढ़कर 574.98 अरब डॉलर पहुंच गया है. विदेशी करेंसी के रूप में आरबीआई यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं को भी शामिल करता है, जबकि सबसे ज्यादा खरीद डॉलर की होती है.
सोने का कितना भंडार
रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह सोने की भी जमकर खरीद की है. 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में आरबीआई ने 63.8 करोड़ डॉलर का सोना खरीदा और अब आरबीआई के भंडार में सोने का कुल भंडार बढ़कर 79.99 अरब डॉलर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ने लगातार 6वें सप्ताह सोने की खरीद की है और अपना कुल भंडार 80 अरब डॉलर (करीब 7 लाख करोड़ रुपये) के करीब पहुंचा दिया है.
आईएमएफ में भी बढ़ी पूंजी
आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.50 अरब डॉलर हो गया है. इस कोष का इस्तेमाल भारत अपनी आपात स्थिति के लिए कर सकता है. इसी तरह, भारत का एसडीआर भी करीब 18 करोड़ डॉलर पहुंच गया है, जिसमें 60 लाख डॉलर की कमी आई है.
Last Updated:May 03, 2025, 08:45 ISTIndia-Pakistan War Update: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद…
Last Updated:May 03, 2025, 08:31 ISTRampur Famous Street Food: रामपुर में यूं तो कई स्ट्रीट…
नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के…
सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने नए QLED टीवी सीरीज QEF1 को पेश कर दिया…
Last Updated:May 03, 2025, 08:00 ISTदुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ जिम एंडरसन…
Hindi NewsCareerRecruitment For 1299 Posts Of Sub Inspector In Tamil Nadu; Last Date Of Application…