Avantika Malik on Divorce With Imran Khan: एक्टर इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने हाल ही में इमरान खान संग अपने तलाक को लेकर बातें की. अवंतिका ने बताया कि उन्होंने उस वक्त खुद को कैसे हैंडल किया.
तलाक के वक्त ऐसी थी अवंतिका की हालत
यूट्यूबर Janice Sequeira संग बातचीत में अवंतिका ने अपने तलाक के फेज को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वो इमरान के बिना जी नहीं पाएंगी. ये ऐसी फीलिंग थी कि जैसे किसी घर में मौत हो गई है और मैं डरी हुई थी. खासतौर पर तब जब वो कमा नहीं रही थीं. अवंतिका ने बताया था कि वो जानती थीं कि वो प्रिविलेज हैं और भूखी नहीं मरेंगी. लेकिन इमोशनल इम्पैक्ट बहुत ज्यादा था.
अवंतिका ने बताया कि जब उन्होंने और इमरान ने अपना रिलेशनशिप शुरू किया था तब वो 19 साल की थीं. उन्होंने बताया कि इमरान के सेलिब्रिटी स्टेट्स ने उनके डायनेमिक्स पर असर डाला. अवंतिका ने इंडिपेंडेंस को लेकर स्ट्रगल किया जैस फ्लाइट की टिकट बुक करना. अवंतिका ने कहा कि आदमी के लिए भी तलाक मुश्किल हो सकता है.
बेटी इमारा पर पड़ा अवंतिका और इमरान के तलाक का असर
इसके अलावा अवंतिका ने बताया कि उनकी बेटी इमारा पर भी इसका असर पड़ा. अवंतिका ने कहा कि उनकी बेटी इमारा इमरान संग सेपरेशन को लेकर कई तरह के सवाल करने लगी थीं. उनकी बेटी ने ये भी पूछा था कि क्या उनकी नई मां आएंगी. हालांकि, अवंतिका ने बेटी इमारा को विश्वास दिलाया कि उन्हें पिता इमरान और मां अवंतिका दोनों का पूरा समय मिलेगा. उनके पास ज्वॉइंट कस्टडी थी. उन्होंने को-पेरेंटिंग का फैसला लिया ताकि इमारा को पूरा प्यार मिल सके.
ये भी पढ़ें- ब्राह्मणों वाले विवाद को लेकर अनुराग कश्यप पर बरसे मनोज मुंतशिर, बोले – ‘अपने शब्दों पर लगाम लगाएं’
Image Source : AP टिम फ्रीडे को सांपों से कटवाने का शौक है। न्यूयॉर्क: अमेरिका…
Last Updated:May 03, 2025, 08:50 ISTVitamin Deficiency & Teeth: कई लोगों के दांत जवानी में…
Last Updated:May 03, 2025, 08:46 ISTPolice Complaint Filed Against Sonu Nigam: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम…
Last Updated:May 03, 2025, 08:45 ISTIndia-Pakistan War Update: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद…
Shahid Afridi Controversial Statement: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पहलगाम हमले को लेकर दिए…
Last Updated:May 03, 2025, 08:31 ISTRampur Famous Street Food: रामपुर में यूं तो कई स्ट्रीट…