भारत में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. आज देश में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 97730 रुपये है. वहीं कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आने वाले समय में सोना एक लाख प्रति 10 ग्राम के पार भी जा सकता है. चलिए, इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर दुनिया में ऐसे कौन लोग हैं, जिनके पास दुनिया का सबसे ज्यादा सोना है. सबसे बड़ी बात कि ये कोई बैंक या कंपनी नहीं हैं, बल्कि व्यक्ति विशेष या फिर परिवार हैं. चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
किन लोगों के पास है सबसे ज्यादा सोना?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अगर हम बात करें प्राइवेट गोल्ड होल्डर्स की तो हेज फंड मैनेजर और अरबपति जॉन पॉलसन गोल्ड में बड़े पैमाने पर निवेश करते हैं. उनका मानना है कि डॉलर कमजोर होगा और सोना ही असली ताकत बनेगा. कनाडाई अरबपति एरिक स्प्रॉट ने तो अपने निवेश का 90 फीसदी हिस्सा गोल्ड और सिल्वर में लगा रखा है.
वहीं, जॉर्ज सोरोस और रे डालियो जैसे नामी निवेशक भी सोने को अपने पोर्टफोलियो में जरूरी रखते हैं. सोरोस ने SPDR Gold Trust और Barrick Gold Corp में भारी निवेश किया है, जबकि डालियो हमेशा से गोल्ड को लेकर पॉजिटिव रहे हैं.
इस परिवार के पास भी है ढेर सारा सोना
सऊदी अरब का शाही परिवार भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है. तेल से कमाए गए धन को उन्होंने बड़े पैमाने पर सोने में बदला है. ‘हाउस ऑफ सऊद’ के करीब 15,000 सदस्यों के पास लगभग 1.4 ट्रिलियन डॉलर की दौलत है, जिसमें सोने का बड़ा हिस्सा शामिल है. इसके अलावा स्टैनली ड्रुकनमिलर और रॉबर्ट कियोसाकी जैसे निवेशक भी सोने के बड़े समर्थक हैं. खास बात ये है कि कियोसाकी जैसे लेखक फिजिकल गोल्ड में निवेश को ज़्यादा सुरक्षित मानते हैं.
गोल्ड ETF के पास भी खूब सोना
आज गोल्ड ETF भी निवेश का बड़ा जरिया बन चुका है. अकेले SPDR Gold Shares के पास 933.1 टन सोना है. कुल मिलाकर, दुनियाभर में ETF के ज़रिए करीब 3,445 टन सोने का निवेश किया गया है. निवेशक इस “पेपर गोल्ड” के ज़रिए भी सोने की चमक से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोना खरीदने जा रहे हैं तो रुकिए…यहां पढ़िए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट, गिरेगा भाव या 1 लाख के पार जाएगी कीमत
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव ने अपना वही फार्म फिर से हासिल…
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के सीमित…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (2 May 2025), Daily Zodiac…
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Tomorrow: पश्चिम बंगाल के लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ियां…
Sandeep Sharma: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से…
Last Updated:May 01, 2025, 20:37 ISTParag Parikh Flexi Cap Fund: अगर आप लॉन्ग टर्म में…