अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर दिए गए एक बयान से बवाल मच गया है। सोशल मीडिया में हुए एक बहस के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा, मैं ब्राह्मणों पर मूतुंगा, कोई प्रॉब्लम है। कमेंट का स्क्रीनशॉट वायरल होते ही फिल्ममेकर अनुराग कश्यप विवादों से घिर गए। मुंबई और इंदौर समेत कई जगह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अब लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने भी भड़कते हुए अनुराग को खुली चेतावनी दे दी है।
मनोज मुंतशिर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर कहा है-
आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। अनुराग कश्यप, तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच भर लीगेसी को दूषित कर पाओ। फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर कर दी है, तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो कि किस किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है।
अपने वीडियो में मनोज मुंतशिर ने आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदिगुरू शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी बाजपेयी, तात्या टोपे, जैसे ब्राह्मणों का नाम लेते हुए कहा, तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे, ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी। मैं एक ब्राह्मण तुम्हें खुला चैलेंज देता हूं, इस वीडियो में कमेंट करके मेरे गिनवाए हुए 21 नामों में से कोई एक नाम चुनकर बता दो, तस्वीर भेजना मेरा काम है। और अगर गुर्दे में इतना दम नहीं है जो अपनी बोली हुई बातों पर अटल रह पाओ, तो भाईसाहब एक बहुत बड़े आदमी ने कहा है कि रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगह हैं, लेकिन रहने के लिए सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो।
आगे उन्होंने कहा, तुम्हारी घिनौनी सोच पर दया दिखाते हुए ब्राह्मण तो शायद क्षमा भी कर दें, हिंदू समाज तुम जैसे अपराधियों को, सनातन द्रोहियों को, देश को तोड़ने और एकता को खंडित करने वालों को कभी क्षमा नहीं करेगा।
ब्राह्मण समुदाय के लिए कहे अपशब्द, फिर मांगी माफी
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, हालांकि जातिवाद के आरोप लगने के बाद फिल्म का टालना पड़ा है। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कई बदलाव करवाए हैं। इसकी रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर चंद पोस्ट शेयर की थीं। इसके बाद अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा। अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मांगी
अनुराग के कमेंट के स्क्रीनशॉट वायरल होने पर उन्हें धमकियां दी जाने लगीं, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने लिखा-
मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई। कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं। तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी।
11 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म
दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले विवादों में घिरी हुई है। समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। फिल्म पर जातिवाद फैलाने के इल्जाम लगाए गए।
विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, सीबीएफसी ने इसे ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कई बदलाव करने के लिए भी कहा।
फिल्म में से हटाए गए कई शब्द
बता दें, फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए मेकर्स को कहा था। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटवाया गया। साथ ही ‘3000 साल पुरानी गुलामी डायलॉग को भी बदलकर ‘कई साल पुरानी गुलामी’ करवा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।
Last Updated:May 16, 2025, 00:03 ISTED Raid Hyderabad Mumbai: ईडी ने मुंबई और हैदराबाद में…
लंदनकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकनीरव को साउथ-वेस्ट लंदन से 19 मार्च, 2019 को गिरफ्तार किया…
Hindi NewsSportsCricketVirat Kohali| Ravi Shastri On Virat Kohli Retirement; Icc Review| Ravi Shastri | Virat…
पाकिस्तानी आतंकी इकबाल उर्फ काना और पानीपत से पकड़ा गया नौमान दोनों ही उत्तरप्रदेश के…
Image Source : PTI रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मॉस्को: रूस के विदेश मंत्री…
Shehbaz Sharif on India Pakistan Conflicts: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से…