नई दिल्लीः टेलीविजन सुपरस्टार और देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने को तैयार हैं. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए तो हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने ईस्टर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में अभिनेता-कॉमेडियन को एक क्लासिक ईसाई शादी (Christian wedding) के लिए तैयार दिखाया गया है, जिसमें उनके साथ एक रहस्यमयी दुल्हन है.
अभिनेता को एक शानदार टक्सीडो पहने हुए देखा जा सकता है, जो प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले कॉमेडी ऑफ एरर्स में एक न्यू लेवल एड करता है. फेरों से लेकर वचनों तक, ऐसा लगता है कि कपिल की अस्त-व्यस्त प्रेम जीवन में शादी का कोई भी तरीका सीमित नहीं है. फिल्म के हर एक पोस्टर में एक नई रहस्यमयी दुल्हन और एक नई दुविधा को दिखाया गया है, जो इस साल एक और हंसी के दंगल के लिए मंच तैयार कर रहा है. पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, नए पोस्टर में दुल्हन का चेहरा छिपाया गया है, साथ ही फिल्म के लिए साजिश का निर्माण किया गया है, जो कि शादी-कॉमेडी को दर्शाती है. फिल्म के अगले सीक्वल में कपिल का किरदार अब एक मल्टी कल्चरल वेडिंग में आने वाली झंझट में उलझा हुआ है.
कपिल की आने वाली फिल्म में मनजोत सिंह भी हैं, और कॉमेडी, भ्रम और अराजकता के अपने विशिष्ट मिश्रण को जारी रखते हैं, जिसने मूल को प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया था. इससे पहले कपिल ने रामनवमी के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और मेकर्स के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया था. पोस्टर में कपिल और उनकी दुल्हन को मंडप से सीधे दिखाया गया था. दोनों को प्रार्थना के लिए हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री का चेहरा घूंघट में छिपा हुआ है, कपिल भगवान की ओर देखते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हुए दिखते हैं कि वो उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालें.
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 6-7 मई की…
India Strikes in Pakistan: पहलगाम में हुई 26 बेगुनाह भारतीयों की हत्या का बदला भारत…
Last Updated:May 07, 2025, 09:26 ISTUP Gold Silver Price: वाराणसी में 7 मई को सोने…
Image Source : GETTY/PTI भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी अपनी प्रतिक्रिया पहलगाम…
Stock Market Today Updates after Operation Sindoor Indian Forces Air Strike: भारतीय सेना के तीनों…
मुंबई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान और पीओके के भीतर देर रात की गई एयर स्ट्राइक के…