Banks will also remain closed on 21 April know why RBI declared bank holiday on 21 April

Bank Holiday: 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद अब कल यानी कि सोमवार 21 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, कल देश के कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप बैंक जाकर आप अपने कामकाज नहीं निपटा पाएंगे. 

त्रिपुरा में बैंक रहेंगे बंद

कल त्रिपुरा में ‘गरिया पूजा’ के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, बाकी सभी राज्यों में बैंक हर रोज की तरह खुले रहेंगे. बैंक बंद रहने के बावजूद त्रिपुरा में लोग मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे या बिल पेमेंट या दूसरे जरूरी डिजिटल काम कर सकेंगे. हालांकि, बैंक से जुड़े कामों के लिए ग्राहकों को मंगलवार तक बैंक खुलने का इंतजार करना होगा.  

क्या होता है गरिया पूजा?

गरिया पूजा त्रिपुरा के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो हर साल बैसाख महीने के सातवें दिन मनाया जाता है. चैत्र महीने के अंतिम दिन से पूजा शुरू होकर बैसाख महीने के सातवें दिन समाप्त होती है. इस दौरान लोग मंदिरों में इकट्ठा होकर बांस से बने बाबा गरिया की प्रतिमा की पूजा करते हैं.

गरिया पूजा में चावल, शराब, मिट्टी के बर्तन, सूत्री वस्त्र इत्यादि का प्रयोग किया जाता है. लोग ढोल-बाजे के साथ पारंपरिक गीत गाते हैं और नृत्य करते हैं. भक्त गरिया बाबा से अच्छी फसलों की पैदावार की प्रार्थना करते हैं. यह समृद्धि और खुशहाली का भी प्रतीक है. 

अप्रैल बैंक हॉलिडे

  • 26 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन कुछ जगहों पर गौरी पूजा की भी छुट्टी रहेगी.
  • 29 अप्रैल को परशुराम जयंती है, जिस कारण इस दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 अप्रैल को बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

फेड रिजर्व को हटाने की तैयारी में ट्रंप! क्या पावेल को बर्खास्त करना है इतना आसान? टीम से सलाह रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

20 रुपये मिलता है स्वादिष्ट छोला-भटूरा,लोग 4 घंटे में चट कर जाते हैं 250 प्लेट

Delicious Chole Bhatura: देश में तमाम युवा ऐसे हैं जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर…

10 minutes ago

Skype will shut down May 5 know why Microsoft took such big decision and what will happen paid users

अगर आप भी Skype के पुराने यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए एक बड़ा…

39 minutes ago

आर माधवन ने स्कूल इतिहास में असमान प्रतिनिधित्व पर उठाए सवाल.

Last Updated:May 02, 2025, 08:19 ISTआर माधवन ने पाठ्यक्रम में मुगलों के इतिहास से जुड़े…

1 hour ago