उत्तर प्रदेश के एक शादी समारोह में अजीब लेकिन वायरल सीन देखने को मिला, जब दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े थे, वरमाला डाल चुके थे, फोटोग्राफर बेस्ट एंगल ढूंढ़ रहा था और पंडित जी मंत्रों की बौछार कर रहे थे. तभी स्टेज पर दूल्हे के दोस्त फिल्मी एंट्री करते हैं. लेकिन उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता या कोई महंगा गिफ्ट नहीं था, बल्कि एक चमचमाता हुआ नीला ड्रम और दो झुनझुने थे. सभी मेहमान पहले तो चौंके, फिर हंसी का फव्वारा फूट पड़ा. दूल्हा-दुल्हन कुछ समझ पाते, उससे पहले दोस्तों ने झुनझुने उनके हाथ में पकड़ा दिए और कहा…”बजाइए, बजाइए… शादी के बाद यही बचाएंगे.” फिर उन्होंने नीला ड्रम दूल्हे को सौंपते हुए चुटकी ली. “रख लीजिए भाई, बाद में काम आएगा.
इस अनोखी “गिफ्ट सेरेमनी” का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग इसे “शादी की काली कॉमेडी” कहकर शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इसे युवाओं की “क्रिएटिविटी” कहकर सराह रहे हैं, तो कुछ इसे एक संवेदनहीन मजाक बता रहे हैं. हालांकि स्टेज पर खड़े दूल्हा दुल्हन भी इस पूरे वाकये पर मुस्कराते नजर आए, शायद उन्हें भी समझ आ गया कि अब शादी का मतलब सिर्फ सात फेरे नहीं है बल्कि जान की हिफाजत करना भी शादी के बाद फर्ज हो गया है.
https://twitter.com/ManojSh28986262/status/1913390149318353181?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
दरअसल मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. जहां सौरभ राजपूत नामक शख्स की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद, उन्होंने सौरभ के शव को टुकड़े-टुकड़े कर एक नीले प्लास्टिक ड्रम में डाल दिया और उसे सीमेंट से भरकर सील कर दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, खैर, इस घटना के बाद नीले ड्रम की ब्रांडिंग में नया मोड़ आ गया है. अब लोग इसे पानी भरने या अनाज रखने के बजाय ‘शादी का गिफ्ट आइटम’ भी मानने लगे हैं. शायद आने वाले दिनों में यह किसी वेडिंग कलेक्शन का हिस्सा बन जाए.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है…मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यह मजाक नहीं बदतमीजी है. एक और यूजर ने लिखा…कोई बंदा इतनी बुरी मौत मर गया और तुम उसका मजाक बना रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक मां को अपने बेटे की लाश तक नसीब नहीं हुई और तुम लोग उसका मजाक बना रहे हो, और कितना गिरोगे?
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा…Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
<p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म…
<p>दक्षिण अमेरिकी के दो देशों अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए…
Anil Kapoor Mother Passed Away:बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर अनिल…
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर गरजे राफेल और सुखोई, दुनिया ने देखा IAF का…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के गुनहगारों से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा. अमित शाह…
Last Updated:May 02, 2025, 19:29 ISTIRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक स्थलों की सैर पर…