Mika Singh Arvind Kejriwal Daughter Wedding: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. हर्षिता ने अपने कॉलेज में साथ पढ़ने वाले संभव जैन संग 17 अप्रैल को सात फेरे लिए थे. अपनी बेटी के खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने सिंगर मीका सिंह को शादी में इनवाइट किया था.
मीका सिंह ने अपने आवाज के जादू से हर्षिता केजरीवाल की शादी में चार चांद लगा दिए. ‘ओ भंगड़ा ता सजदा’ गाने पर मीका सिंह ने अरविंद केजरीवाल और उनकी वाइफ सुनीता केजरीवाल को डांस करने पर मजबूर कर दिया. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी मीका सिंह के गानों पर थिरकते नजर आए.
पुष्पा 2 के गाने पर बीवी संग नाचे थे केजरीवाल
हर्षिता केजरीवाल की शादी से पहले अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल का एक डांस वीडियो भी सामने आया था. इसमें दोनों पुष्पा 2 के गाने अंगारो पर परफॉर्म करते दिखाई दिए. जहां केजरीवाल नीले रंग का कुर्ता पहने दिखे थे तो वहीं सुनीता ने भी उनसे ट्विनिंग करता हुआ लहंगा पहना था. दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
इतने साल दिल्ली के सीएम रहे केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 7वें मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है. पहली बार वे 2013 से 2014 तक के लिए दिल्ली के सीएम रहे थे. इसके बाद 2015 में वे दोबारा मुख्यमंत्री बने और 2024 तक इस पद पर रहे.
04 हरी सौंफ, सरसों, मेथी, जीरा, धनिया जैसे मसालों को सूखा भून लें. फिर इन्हें…
<p>पहलगाम हमले की FIR में खुलासा, पाकिस्तानी हथियारों से हुई फायरिंग, NIA कर रही जांच</p>…
Hindi NewsCareer500 Vacancies In Union Bank Of India; Salary More Than 85 Thousand, Age And…
शेयर बाजार का भविष्य वैसे तो किसी भी मालूम नहीं होता, मगर मार्केट से जुड़ा…
<p style="text-align: justify;">आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास 1Gbps का Wi-Fi प्लान है,…
19 मिनट पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तानी एक्टर्स को अब न सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बल्कि सोशल…