Yes Bank shares will see a stir on Monday Net profit of Rs 738 crore in Q4 results

Yes Bank ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए, जिसमें बैंक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 738 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह पिछले साल की समान तिमाही के 452 करोड़ के मुकाबले 63 फीसदी की वृद्धि है.

बैंक ने क्या कहा?

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार ने अपने बयान में कहा, “Q4FY25 हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण तिमाही रही. हमने प्रमुख संकेतकों में लगातार सुधार किया है और मुनाफे में इजाफा हमारी रणनीति की सफलता को दिखाता है.”

आंकड़ों से समझिए

नेट प्रॉफिट: 738 करोड़ (63 फीसदी की वृद्धि, पिछली तिमाही में 452 करोड़ का नेट प्रॉफिट)

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII): 2,276 करोड़ (5.7 फीसदी की वृद्धि)

नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM): 2.5 फीसदी

प्रोविज़निंग: 318 करोड़ (32.5 फीसदी की गिरावट)

ग्रॉस NPA: 1.6 फीसदी (10 बेसिस पॉइंट की गिरावट)

नेट NPA: 0.3 फीसदी (30 बेसिस पॉइंट की गिरावट)

मुनाफे में उछाल के पीछे की वजहें

Yes Bank के मुनाफे में बढ़ोतरी की कई प्रमुख वजहें रहीं. इनमें सबसे अहम, ब्याज आय में बढ़ोतरी है. दरअसल, बैंक की मूल कमाई, यानी लोन से होने वाली आय में सुधार हुआ है. इसके अलावा, खराब लोन के लिए बनाए गए रिज़र्व को घटाया गया है, जिससे लाभ में इजाफा हुआ. बैंक ने अपने एनपीए (NPAs) को काफी हद तक नियंत्रित किया है.

जहां ग्रॉस NPA 1.7 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी हुआ, वहीं नेट NPA 0.6 फीसदी से घटकर 0.3 फीसदी पर आ गया है. इससे बैंक की बैलेंस शीट में मजबूती और भविष्य में लोन रिकवरी की बेहतर संभावना दिखती है.

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद थे. जबकि, Yes Bank के शेयरों ने गुरुवार को पॉजिटिव रुझान दिया था, उस दिन शेयर 1.23 फीसदी बढ़कर 18.90 रुपये पर बंद हुआ  था. जबकि पिछला बंद भाव 17.87 रुपये था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: US China Trade War: अमेरिका के खिलाफ चीन को मजबूत कर रही है ये ‘सीक्रेट लेडी’, ड्रैगन आसमान में करना चाहता है राज!

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

भारत-अमेरिका ट्रेड का यह आंकड़ा देखकर भी नहीं खुल रही ट्रंप की आंख, बिना सोचे-समझे लगा दिया टैरिफ!

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…

32 minutes ago

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

1 hour ago