World Liver Day Amit Shah shared his health experience tells fitness secret to youth medicine insulin

World Liver Day: लिवर एवं पित्त विज्ञान संस्थान (ILBS) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. उन्होंने युवाओं को लंबे और स्वस्थ जीवन जीने को लेकर सलाह दी. गृह मंत्री ने महात्मा बुद्ध का एक प्रसंग सुनाकर भी युवाओं को समझाया.

अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मई 2020 से आज तक मेरे जीवन में मैंने बहुत बड़ा बदलाव किया है. शरीर को पर्याप्त नींद, पर्याप्त आहार, पर्याप्त पानी और नियमित व्यायाम से मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं अपना अनुभव साझा करने के लिए आया हूं. इन साढ़े 4 साल के समय में करीब-करीब मैं सभी एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मुक्त हो चुका हूं.’ 

‘4 साल पहले मुझे बुलाते, मैं नहीं आता’
उन्होंने कहा, ‘विश्व लिवर दिवस पर मैं खासकर देश के युवाओं से जिनको अभी 40-50 साल तक और अपना जीवन जीना है और देश के विकास में योगदान देना है. उन युवाओं से कहना चाहूंगा कि अपने शरीर के लिए 2 घंटे और दिमाग के लिए कम से कम 6 घंटे की नींद बहुत जरूरी है. ऐसा करने से आप काफी बदलाव महसूस करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये मैं आप लोगों से अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं. अगर 4 साल पहले डॉक्टर शिव कुमार सरीन मुझे बुलाते तो मैं यहां नहीं आता, क्योंकि तब मैं यहां बात करने लायक ही नहीं था.’ 

https://twitter.com/ANI/status/1913498843074699591?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

अमित शाह ने बुद्ध से जुड़ा एक किस्सा सुनाया
गृह मंत्री ने महात्मा बुद्ध से जुड़ा एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि एक बार मां अपने बच्चे को लेकर बुद्ध के पास पहुंची और कहा कि ये बहुत ज्यादा गूड़ खाता है आप इसे समझाइए तो बुद्ध ने उन्हें एक सप्ताह बाद बुलाया. मां अपने बेटे को लेकर दोबारा पहुंची तो महात्मा बुद्ध ने बेटे से कहा कि आप ज्यादा गूड़ मत खाइए, इससे नुकसान होगा. बेटे की मां ने बुद्ध से कहा कि यही बात आपने एक सप्ताह पहले क्यों नहीं बताई तो बुद्ध ने कहा कि मैं खुद भी बहुत गूड़ खाता था इसलिए मैं अपनी आदत सुधारकर नसीहत देना चाहता था. 

ये भी पढ़ें:

PM Modi Visit: दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम देश के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, आ गया पूरा शेड्यूल; किन मुद्दों पर होगी बातचीत?

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गाजीपुर में राजा भैया की 5 फ्लेवर वाली पानीपुरी का जलवा.

Last Updated:April 20, 2025, 05:21 ISTGhazipur Raja Bhaiya Panipuri: गाजीपुर में राजा भैया की पानीपुरी…

30 minutes ago