Uttarakhand UK Board 10th 12th Result 2025 Out Today Know How To Check Result SMS Digilocker

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की जाएगी और इसके तुरंत बाद छात्र अपने स्कोर ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और अन्य विकल्पों के जरिए देख सकेंगे. इस बार छात्रों के लिए रिजल्ट देखने के कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें वेबसाइट, SMS और डिजिलॉकर शामिल हैं.

कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें 10वीं के 1,13,690 और 12वीं के 1,09,713 छात्र शामिल हैं. अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं.

 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

 

  1. छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in
  2. होमपेज पर “High School Examination Result 2025” या “Intermediate Examination Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. इसके बाद छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. फिर छात्र “Submit” बटन पर क्लिक करें
  5. अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा
  6. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं

मोबाइल से SMS भेजकर ऐसे पाएं रिजल्ट

  • 10वीं के लिए: टाइप करें – UK10 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 या 5676750 पर
  • 12वीं के लिए: टाइप करें – UT12 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 या 5676750 पर
  • कुछ ही पलों में आपको SMS के ज़रिए रिजल्ट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

डिजिलॉकर से कैसे निकालें मार्कशीट?

  • सबसे पहले छात्र digilocker.gov.in वेबसाइट या ऐप खोलें
  • फिर छात्र लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं
  • ‘Issued Documents’ में जाएं और ‘उत्तराखंड SSC/HSC’ का विकल्प चुनें
  • अब छात्र रोल नंबर और वर्ष डालें
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

59 minutes ago