Uttarakhand Board Result 2025 these students topped the 10th 12th exam who got passed who failed know the full result

Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड में आज यानी 19 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं के बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इस साल 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं थी. जिसमें कुल 2,23,403 छात्रों रजिस्ट्रेशन करवाया था. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट राज्य के परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिए गए हैं.

तो इसके साथ स्कूल की वेबसाइट पर भी रिलीज कर दिए गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट अच्छे आए हैं. किसने किया है टॉप. कितने छात्र हुए पास तो कितने हुए हैं फेल. चलिए आपको बताते हैं. क्या रहा इस बार की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम. 

इन छात्रों ने किया टाॅप

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल 10वीं क्लास में 90.77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.  तो वहीं 12वीं क्लास में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है. दसवीं में यानी हाई स्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है.

कमल सिंह चौहान 500 में से 496 अंक लाकर यानी 99.20 परसेंटेज के साथ पूरे राज्य के हाई स्कूल टॉपर बने हैं. तो वहीं 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक हासिल कर कर 98.60 प्रतिशत से पूरे राज्य में टॉप किया है. तो वहीं हाइस्कूल में कनकलता ने लड़कियों में पूरे राज्य में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें: UK Board Result 2025: इन आसान तरीकों से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार

इतने प्रतिशत छात्र हुए पास तो इतने फेल

इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट पिछले साल की बोर्ड परीक्षाओं के मुकाबले काफी बेहतर आया है. इसके अलावा बात की जाए तो दसवीं यानी हाई स्कूल में इस साल कुल परीक्षा फल 90.77 फीसदी रहा है. यानी 9.33 फीसदी छात्र-छात्राओं के हाथ में मायूसी लगी है. इसके अलावा इंटर यानी 12वीं में कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा है. यानी 16.77 फीसदी फेल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

ऐसे घर बैठे चेक करें रिजल्ट

अगर किसी छात्र या छात्रा अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करना है. तो वह ऑफिशल वेबसाइट https://uaresults.nic.in/ और https://ubse.uk.gov.in/पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां 10वीं और 12वीं दोनों ही के रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा. छात्र छात्रा को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ऊपर दिख रहा टेक्स्ट दर्ज करना होगा. और गेट रिजल्ट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात

 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Virat Kohli; PBKS VS RCB IPL LIVE Score 2025 Update | Rajat Patidar Philip Salt | आज पहला मैच, PBKS vs RCB: हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…

58 minutes ago

Cyber fraud cases in India and world increase day by day | दुनिया में हर सेकेंड 1.63 करोड़ की साइबर ठगी: भारत में 6 साल में 42 गुना बढ़ी, इस साल ₹1.2 लाख करोड़ की ठगी की आशंका

नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…

2 hours ago