वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक फोटो शेयर किया, जिसे लेकर बवाल मच गया है। ट्रंप द्वारा शेयर की गई फोटो में एक व्यक्ति की मुट्ठी बनी है, जिस पर एमएस-13 लिखा है। यह एमएस-13 है क्या, जिसके बारे में राष्ट्रपति ट्रंप कुछ बताना चाह रहे हैं। इसे देखते ही आखिरकार उनकी प्रमुख विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स में खलबली क्यों मच गई। आइये आपको पूरा मामला बताते हैं। मगर पहले यह जान लीजिए कि ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह उस व्यक्ति का हाथ है, जिसके बारे में डेमोक्रेट्स का मानना है कि उसे वापस संयुक्त राज्य अमेरिका लाया जाना चाहिए, क्योंकि वह एक “अच्छा और निर्दोष व्यक्ति है।” उन्होंने कहा कि वह MS-13 का सदस्य नहीं है, भले ही उसने अपने हाथों की उंगलियों पर MS-13 का टैटू गुदवाया हो और भले ही दो उच्च सम्मानित न्यायालयों ने पाया हो कि वह MS-13 का सदस्य था, उसने अपनी पत्नी को पीटा, आदि। मुझे अन्य बातों के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका से बुरे लोगों को बाहर निकालने के लिए चुना गया था। मुझे अपना काम करने दिया जाना चाहिए। अमेरिका को फिर से महान बनाओ!”
क्या है एमएस-13
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार शाम को जो तस्वीर साझा की है, उसमें दिख रही मुट्ठी किल्मर अब्रेगो गार्सिया की है। उसके टैटू वाले अंगूठे इसमें दिखाई दे रहे हैं, जिसे पिछले महीने विवाद के बीच अल साल्वाडोर निर्वासित कर दिया गया था। ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई इस तस्वीर को इस बात के “सबूत” के तौर पर दिखाया गया है कि निर्वासित किया गया अब्रेगो गार्सिया हिंसक गिरोह MS-13 का सदस्य है। बता दें कि एमएस-13 का एक आपराधिक गिरोह है, जिसने अमेरिका में हिंसा, लूट, बलात्कार, हत्या जैसी तमाम वारदातों को अंजाम दिया है। मगर अब यह तस्वीर जांच के दायरे में है। क्योंकि ट्रंप के आलोचकों, तकनीकी विशेषज्ञों और राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि इसे डिजिटल रूप से हेरफेर किया गया है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
8 मिनट पहलेकॉपी लिंककिसी जमाने की फेमिनिस्ट आइकन मानी जाने वाली शबाना आजमी के एक…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (20 April…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
Last Updated:April 20, 2025, 04:01 IST'एफआईआर' जैसे शोज से दर्शकों को हंसाने वाले एक्टर की…