Arvind Kejriwal Dance with Wife at daughter Harshita Kejriwal’s engagement | अरविंद केजरीवाल ने बेटी की शादी में ‘पुष्पा’ गाने पर पत्‍नी के साथ किया डांस

Last Updated:

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी 18 अप्रैल 2025 को संभव जैन से हुई. शादी में केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने ‘पुष्पा’ के गाने पर डांस किया. शादी में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.

अरव‍िंद केजरीवाल की ब‍िट‍िया की शादी 18 अप्रैल 2025 को धूमधाम से हुई.

हाइलाइट्स

  • अरविंद केजरीवाल ने बेटी की शादी में डांस किया.
  • शादी में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.
  • हर्षिता ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली.

Arvind Kejriwal Dance with Wife at daughter’s engagement: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरव‍िंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की ब‍िट‍िया की शादी 18 अप्रैल 2025 को धूमधाम से हुई. कहते हैं ब‍िट‍िया की व‍िदाई एक ऐसा मौका होता है, जब बड़े से बड़े पद पर बैठा या कड़क से कड़क स्‍वभाव वाला पिता भी बच्‍चों की तरह आंसू बहाने लगता है. हाल ही में ये मौका आया अरविंद केजरीवाल के घर, ज‍िन्‍होंने अपनी बेटी के हाथ पीले क‍िए. लेकिन बेटी को व‍िदा करने से पहले केजरीवाल अपनी पत्‍नी के साथ एक ऐसे अंदाज में स्‍टेज पर नजर आए, ज‍िसे इससे पहले तो शायद आपने कभी नहीं देखा होगा. ये मौका था केजरीवाल साहब का अपनी पत्‍नी सुनीता के साथ सुपरह‍िट फिल्‍म ‘पुष्‍पा’ के गाने पर नाचने का.

आपको बता दें कि हर्षिता केजरीवाल ने अपने बैचमेट और उनके स्‍टार्टअप पार्टनर संभव जैन से शादी की है. उनकी शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जो कभी कपूरथला के महाराजा का निवास हुआ करता था. इस खास मौके पर करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. इसी शादी के संगीत में अक्‍सर राजनीति की बातें करने वाले कई बड़े द‍िग्‍गज पत्‍न‍ियों के साथ मस्‍ती में डांस करते नजर आए.

हर्षिता, अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी है

इस शादी का संगीत समारोह और कई अन्‍य फंक्‍शन द‍िल्‍ली के शांगरी-ला होटल में हुए. इस संगीत में अरव‍िंद केजरीवाल अपनी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल के साथ थ‍िरकते हुए नजर आए. उन्‍होंने पत्‍नी के साथ फिल्‍म ‘पुष्‍पा 2’ के गारे ‘अंगारों का अंबर सा…’ पर मजेदार डांस करने की कोशिश की. हालांकि क‍िसी आम प‍िता की तरह अरव‍िंद केजरीवाल भी इस मौके पर स्‍टैप्‍स में बस पत्‍नी का साथ देते हुए नजर आए. इस संगीत की पूरी कोरियोग्राफी Big Day Dance ग्रुप ने की थी और उन्‍होंने ही इस संगीत का ये वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

कश्मीर की हसीन वादियो में हिना खान, मनमोहक अदाओं से जीता दिल

नई दिल्ली: हिना खान टीवी की दुनिया की चहेती एक्ट्रेस हैं, जिन्हें दर्शकों का बेहिसाब…

37 minutes ago

Vaibhav Suryavanshi tears after dismissed on score 34 runs। वैभव सूर्यवंशी 34 रन पर आउट होने के बाद रोने लगे.

Last Updated:April 20, 2025, 00:08 ISTवैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी…

2 hours ago

China humanoid robots against humans in half-marathon | चीन में रोबोट्स ने 21KM तक इंसानों से रेस लगाई: सबसे तेज रोबोट भी 1.30 घंटा पीछे रहा; दुनिया की पहली इंसान-रोबोट हाफ मैराथन

बीजिंग39 मिनट पहलेकॉपी लिंकइंसानों और रोबोट के बीच इस मैराथन का मकसद रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी…

2 hours ago