मेरा नाम रोहित वेदी है। मैंने JEE Mains में 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। मैं संकल्प पब्लिक स्कूल में हूं, और इस साल 12वीं का एग्जाम दिया है। मेरे पिता एक प्राइवेट कॉलेज में प्लेसमेंट ऑफिसर हैं और मेरी मां हाउस मेकर हैं। मेरी दीदी एक IT कंपनी में जॉब करती हैं। मैं भोपाल- मप्र का रहने वाला हूं।
JEE का कब सोचा याद नहीं, लेकिन मैथ्स मुझे पसंद था
मुझे याद तो नहीं कि मैंने कब सोचा कि JEE करना है या किस वजह से लगा लेकिन मैं पिछले दो सालों से JEE की तैयारी कर रहा हूं। तीनों सब्जेक्टस में से मुझे मैथ्स सबसे ज्यादा पसंद है।
अपने पेरेंट्स के साथ रोहित वेदी।
रोज 6-7 घंटे की क्लास ली, कॉन्सेप्ट को समझा
कोचिंग क्लास में मैंने पूरे फोकस से पढ़ा है। मुझे लगता है जो भी क्लास में पढ़ाया जाता है उसे आकर रिवाइज्ड करना बेहद जरूरी है। इससे कॉन्सेप्ट क्लियर होते हैं और समझ आता है कि फोकस कैसे करना है। मैंने इस बात का हमेशा ध्यान रखा। रोज 6-7 घंटे की क्लासेज होतीं थीं। मैं रोज 10 घंटे पढ़ाई करता था।
मुझे लगता है ऑनलाइन स्टडी मेरे काम का नहीं
मैंने कभी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पढ़ाई नहीं की है। मुझे लगता है ऑनलाइन स्टडी आपको डिस्ट्रेक करती है। हालांकि दूसरे स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज हेल्पफुल हो सकतीं हैं लेकिन इससे टाइम वेस्ट ज्यादा होता है। इसलिए मैंने कभी भी किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पढ़ाई नहीं की है।
स्ट्रेस मैनेज करने के लिए वॉक किया
स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए मैंने हमेशा अपने मेंटोर से बात की क्योंकि कई बार टेस्ट में नंबर अच्छे नहीं आए या कुछ और होता ही है। ऐसे में सीनियर्स से बात करना हेल्पफुल होता है। हमारे मेंटोर एक्सपीरियंस्ड हैं तो हमें वो सही ढंग से गाइड करते हैं कि कैसे स्ट्रेस नहीं लेना है और किस अप्रोच के साथ काम करना है। इसके अलावा कभी-कभी मैं खुद को रिफ्रेश करने के लिए वॉक पर चला जाता था।
एग्जाम से पहले इस गलती से बचें
एग्जाम के समय अपने टीचर्स से कनेक्ट रहें। क्योंकि वो आपको ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं कि किस टॉपिक पर फोकस करना है और किस पर नहीं। फिर चाहे वो कोई शीट सॉल्व करना हो या थ्योरी तो उनसे कनेक्ट जरूर रहें।
टेस्ट को सही ढंग से एनालिसिस करें। अगर आप सही तरह से टेस्ट को एनालाइज करते हैं, तो बहुत सारी गलतियों से बच जाएंगे। ऐसी गलती मुझसे भी हुईं है।
एडवांस्ड दूंगा आगे कुछ और सोचा नहीं
मैंने अभी इतना सोचा नहीं है कि मैं आगे किस फील्ड में जाऊंगा। अभी मेरा फोकस JEE Advanced पर है। शायद मैं कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिकस फील्ड में से कुछ सिलेक्ट करूं।
Last Updated:April 20, 2025, 00:08 ISTवैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी…
जयपुर38 मिनट पहलेकॉपी लिंकआवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए और लखनऊ…
Supreme Court Former Judge: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर देश में एक नई संवैधानिक…
Photo:FILE निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार रात 11 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका…
Last Updated:April 19, 2025, 23:55 ISTISRO Space Mission: स्पेस की दुनिया सिर्फ रॉकेट और सैटेलाइट…
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शनिवार (19 April, 2025) को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 3 दिनों…