srh captain pat cummins leaving ipl 2025 after cummins wife instagram post went viral kavya maran in shock

Pat Cummins Leave India IPL 2025: IPL 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. SRH की टीम का हाल पहले ही बुरा है, क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में नौवें स्थान पर है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस जाने वाले हैं. हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बहुत कम हैं, ऐसे में कमिंस पर यह नया अपडेट काव्या मारन की भी मुश्किलें बढ़ा रहा होगा.

आईपीएल छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे कमिंस?

यह मामला SRH टीम के कप्तान पैट कमिंस की वाइफ रैबेका से जुड़ा है. दरअसल उन्होंने बीते शुक्रवार एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले हैं. रैबेका ने कमिंस के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “गुडबाय इंडिया, हमें इस देश में आकर बहुत अच्छा लगा.”

आपको याद दिला दें कि पैट कमिंस टखने की चोट से उबरने के बाद IPL 2025 में SRH टीम से जुड़े थे. यह भी गौर करने वाली बात है कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जून महीने में दक्षिण अफ्रीका के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. फैंस कयास लगाने लगे हैं कि इन्हीं कारणों से कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. हालांकि अभी किसी बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1913090366246690894?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

2024 में खेला फाइनल, 2025 में फिसड्डी

ये वही सनराइजर्स हैदराबाद टीम है, जिसने IPL 2024 में अपने ताबड़तोड़ खेल से विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए थे. SRH ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उसे KKR के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर IPL 2025 में हैदराबाद कि टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है. हैदराबाद टीम अभी तक खेले 7 में से पांच मैच हार चुकी है. अब उसे अगला मैच 23 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में होगी वापसी? इस टूर्नामेंट में फिर से भारत को दिलाने उतरेंगे खिताब

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गाजीपुर में राजा भैया की 5 फ्लेवर वाली पानीपुरी का जलवा.

Last Updated:April 20, 2025, 05:21 ISTGhazipur Raja Bhaiya Panipuri: गाजीपुर में राजा भैया की पानीपुरी…

30 minutes ago