हाइलाइट्स
नई दिल्ली: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको से कोच्चि पुलिस ने करीब 4 घंटे पूछताछ की. फिर उन्हें हिरासत में लिया. गिरफ्तारी उस घटना के कुछ दिनों बाद हुई, जब एक्टर ने कोच्चि के एक होटल से एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन के दौरान भागने की कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि शाइन टॉम चाको पर नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो ड्रग्स के सेवन और आपराधिक साजिश से जुड़ा है. अब एक्टर की मेडिकल जांच होगी और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि शाइन टॉम चाको की गिरफ्तारी से दो दिन पहले एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने फिल्म सेटर पर गलत बर्ताव और ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप मढ़ा था.
शाइन टॉम चाको 2014 की हिट फिल्म ‘इतिहास’ से मशहूर हुए थे. वे पुलिस के समन पर एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. एर्नाकुलम सेंट्रल डिवीजन की टीम ने उनसे पूछताछ की. यह घटना बुधवार रात की है, जब शाइन टॉम चाको ने कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल के कमरे से निचली मंजिल पर कूदकर निकलने की कोशिश की थी, ताकि पुलिस की छापेमारी से बच सकें. हालांकि ऑपरेशन के दौरान कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन उनके भागने की कोशिश ने संदेह पैदा किया और जनता का ध्यान खींचा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाइन टॉम चाको शुक्रवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे अपने लीगल टीम के साथ स्टेशन पहुंचे थे. एर्नाकुलम सेंट्रल के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने उनसे पूछताछ की, ताकि छापेमारी के दौरान हुई घटनाओं का सच सामने आ सके. यह घटना बुधवार रात की है, जब लॉ इन्फॉर्मेंस अफसर होटल में एंटी-ड्रग सर्च के लिए पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही शाइन टॉम चाको ने तीसरी मंजिल की खिड़की से दूसरी मंजिल पर कूदकर होटल के स्विमिंग पूल एरिया में एंट्री की. फिर वे पुलिस को चकमा देकर सीढ़ियों के जरिये होटल से बाहर निकल गए. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, जब अधिकारियों ने रूम 314 का दरवाजा खटखटाया, तो शाइन टॉम चाको ने उन्हें देखा और तुरंत होटल की खिड़की से बाहर भाग गए. नार्कोटिक्स की जांच में शाइन टॉम चाको का नाम तब सामने आया था, जब ड्रग्स तस्करी में लिप्त महिला ने कुबूल किया कि वे उन्हें और एक्टर श्रीनाथ बासी को ड्रग्स सप्लाई करते हैं.
Last Updated:May 02, 2025, 02:34 ISTIndia Pakistan US News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ…
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने…
Last Updated:May 02, 2025, 00:05 ISTभारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस…
Last Updated:May 02, 2025, 00:06 ISTरेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों…
Last Updated:May 01, 2025, 23:59 ISTCarrot Jam Recipe : गाजर का मुरब्बा न सिर्फ स्वाद…
Pahalgam Terror Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले…