आईटी और टेक कंपनियों के डिविडेंड प्लान: इंफोसिस, टाटा एलेक्सी, जियो फाइनेंशियल.

नई दिल्ली. आईटी और टेक सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों ने इस साल निवेशकों को डिविडेंड (लाभांश) के रूप में अच्छी कमाई का तोहफा दिया है. अगर आप शेयर बाजार में इन कंपनियों में निवेशक हैं या निवेश की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि किस कंपनी ने कितना डिविडेंड देने का ऐलान किया है और कब तक इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस बार इंफोसिस से लेकर टाटा एलेक्सी और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज तक कई दिग्गज कंपनियों ने अपने डिविडेंड प्लान का खुलासा किया है.

इनमें से कुछ कंपनियों ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का फैसला किया है, जबकि कुछ ने पिछली तिमाही में दिए गए अंतरिम डिविडेंड को ही फाइनल डिविडेंड मान लिया है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन कंपनियों ने कितना डिविडेंड दिया है, रिकॉर्ड डेट क्या है और किस तारीख को पैसा आपके खाते में आएगा.

ये भी पढ़ें- 30 साल की होने से पहले करोड़पति हो जाएगी आपकी लाडली, एक बार लगाने होंगे बस 5 लाख, फिर फ्यूचर सेट

Infosys
इंफोसिस ने इस साल निवेशकों को जोरदार तोहफा दिया है. कंपनी ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस डिविडेंड के साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष में कुल ₹43 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. इससे पहले अक्टूबर में कंपनी ने ₹21 का अंतरिम डिविडेंड दिया था. रिकॉर्ड डेट 30 मई है, AGM 25 जून को होगी और डिविडेंड का भुगतान 30 जून को किया जाएगा.

Tata Elxsi
टाटा ग्रुप की इनोवेटिव कंपनी टाटा एलेक्सी ने भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया. कंपनी ने ₹75 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा भुगतान है. पिछले साल यह ₹70 और उससे पहले ₹60.60 था. इस बार AGM के बाद रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख की घोषणा की जाएगी. यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद मिलेगा.

Wipro
विप्रो ने इस बार कोई नया डिविडेंड घोषित नहीं किया है. कंपनी ने जनवरी 2025 में जो ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था, उसे ही फाइनल डिविडेंड माना गया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी थी और डिविडेंड पहले ही निवेशकों को मिल चुका है.

Jio Financial Services
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने निवेशकों को पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ₹0.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. यह कंपनी का पहला डिविडेंड है और रिकॉर्ड डेट व भुगतान की तारीख AGM के बाद तय की जाएगी. जियो फाइनेंशियल डिजिटल पेमेंट्स, लोन और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं देती है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

1 hour ago