rajasthan royals head coach rahul dravid reply on the rift with sanju samson ahead rr vs lsg 2025 today match

Rahul Dravid on Sanju Samson: क्या राजस्थान रॉयल्स कैंप में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, खिलाड़ियों के बीच मतभेद है? क्या टीम के कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच किसी बात को लेकर अनबन है? ये सवाल तब उठे जब पिछले मैच में हारने के बाद राजस्थान के डगआउट का एक वीडियो वायरल हुआ था. अब इस पर किसी और का नहीं बल्कि खुद राहुल द्रविड़ का जवाब आया है.

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज डबल हेडर का दूसरा मैच है, जो शाम 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रेस के सामने आए कोच राहुल द्रविड़ ने उन ख़बरों को निराधार बताया है, जिसमें कहा जा रहा था कि द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच अनबन है.

संजू सैमसन के साथ अनबन पर क्या बोले राहुल द्रविड़

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “पता नहीं कि ऐसी ख़बरें कहां से आती हैं. संजू और मैं एक ही स्थान पर हैं, वह राजस्थान रॉयल्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वह टीम के हर चर्चे और फैसले में शामिल होता है. अगर आप  मैच हारते हैं तो आपको आलोचना झेलनी पड़ती है, हम अपने प्रदर्शन पर इसे ले सकते हैं लेकिन ऐसी निराधार बातों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. टीम का माहौल बहुत अच्छा है. मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं. लोग नहीं समझते कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है.”

https://twitter.com/pantiyerfc/status/1912812320427745332?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

वायरल वीडियो से मचा था बवाल

राजस्थान रॉयल्स बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतते हुए मैच को हार गई थी. पहले टीम अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना पाई और मैच टाई हो गया, इसके बाद सुपर ओवर में भी सिर्फ 11 रन बना पाई जिसके बाद दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. सुपर ओवर से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता है कि द्रविड़ खिलाड़ियों से बात कर रहे होते हैं, लेकिन संजू सैमसन इस ग्रुप से अलग खड़े दिखते हैं. ये एक महत्वपूर्ण समय था और इस समय का ऐसा वीडियो आने से फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, हालांकि द्रविड़ ने अब इसे निराधार बताया है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

CM Fadnavis said, it will be a pleasure if Raj-Uddhav come together | CM फडणवीस बोले, राज-उद्धव साथ आते हैं तो खुशी होगी: दोनों ने 19 साल बाद साथ आने के संकेत दिए थे; राउत ने रखी शर्त

मुंबई2 मिनट पहलेकॉपी लिंकमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने शनिवार को उद्धव ठाकरे…

4 minutes ago

भारत-अमेरिका ट्रेड का यह आंकड़ा देखकर भी नहीं खुल रही ट्रंप की आंख, बिना सोचे-समझे लगा दिया टैरिफ!

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…

43 minutes ago