PM Narendra Modi will visit to Kingdom of Saudi Arabia from April 22-23 invitation of Prince Mohammed bin Salman

PM Modi Visit To Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अप्रैल 2025 को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर रियाद में करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी का तीसरे कार्यकाल में सऊदी अरब का पहला दौरा होगा. इससे पहले वे 2016 और 2019 में भी सऊदी अरब की यात्रा कर चुके हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि 2016 और 2019 में अपनी पिछली यात्राओं के बाद यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी. इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा होगी. इसमें India-Middle East-Europe Economic Corridor (IMEEC), व्यापार और निवेश बढ़ाने के अवसर, रक्षा-सुरक्षा सहयोग और इनोवेशन-स्टार्टअप जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1913478732620156996?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

भारत के लिए सऊदी अरब की अहमियत 

सऊदी अरब भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा का एक बड़ा स्तंभ है. 2023-24 में भारत ने सऊदी अरब से 33.35 मिलियन टन कच्चा तेल आयात किया था. यह भारत के कुल कच्चे तेल आयात का 14.3% था. सऊदी अरब भारत का तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी निर्यातक है, जो कुल आयात का 18.2% देता है. इस यात्रा में ऊर्जा क्षेत्र में लंबी अवधि के सप्लाई समझौतों, हरित ऊर्जा और हाइड्रोजन सहयोग पर बातचीत की संभावना है.

दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश 

भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापारिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 42.98 बिलियन डॉलर का हो गया था. इसमें भारत ने 11.56 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था, जबकि 31.42 बिलियन डॉलर का आयात किया था. मौजूदा वक्त में सऊदी अरब भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा साझेदार है. सऊदी अरब ने भारत में लगभग 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. दूसरी तरफ भारतीय कंपनियों ने सऊदी अरब में लगभग 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. इस यात्रा में व्यापार समझौतों और स्मार्ट सिटी, बुनियादी ढांचे, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी.

भारत-सऊदी के बीच बढ़ा रक्षा कारोबार 

2019 में दोनों देशों ने Strategic Partnership Council (SPC) समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को संस्थागत रूप मिला. इसके बाद 2024 में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रियाद डिफेंस शो में भाग लिया था. यह 12 वर्षों में पहली उच्च-स्तरीय रक्षा यात्रा थी. इसके अलावा दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, ड्रोन टेक्नोलॉजी और संयुक्त सैन्य अभ्यास पर बातचीत जारी है. इस वजह से प्रधानमंत्री की यात्रा में रक्षा सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

IMEEC भारत के लिए एक अवसर 

IMEEC कॉरिडोर भारत को मध्य पूर्व और यूरोप से जोड़ने वाला महत्वाकांक्षी रणनीतिक गलियारा है, जिसका अनावरण G20 शिखर सम्मेलन 2023 में हुआ था. सऊदी अरब इस कॉरिडोर का महत्वपूर्ण भागीदार है. इस यात्रा में लॉजिस्टिक्स,पोर्ट कनेक्टिविटी,रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, और सप्लाई चेन सुरक्षा पर चर्चा होने की संभावना है.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

करोड़पति सिंगर का बेटा, बना बॉलीवुड का सबसे फिसड्डी हीरो, आज काम मांगने को हुआ मजबूर

Last Updated:May 14, 2025, 21:39 IST एक्टिंग की दुनिया में नाकाम हुए एक्टर नील नितिन…

11 minutes ago

Suddenly we were stuffed in a van Mitchell Starc wife told what scene was like when Punjab-Delhi match was stopped ipl 2025

IPL 2025, Mitchell Starc, Alyssa Healy: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए…

46 minutes ago

बड़ा खुलासा: न्यूक्लियर ब्लास्ट नहीं, 10 और 12 मई को पाकिस्तान में भूकंप से थर्राई थी धरती

Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान भूकंप से कांपा था पाकिस्तान में 10 और 12…

55 minutes ago

शारीरिक संबंध बनाने से पहले नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना रात काटना हो जाएगा मुश्किल

<p style="text-align: justify;">पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना हर किसी को पसंद होता है और…

56 minutes ago