ms dhoni kundli prediction ipl 2025 guru shani mahadasha

साल 2025 का IPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक बड़ा खगोलीय-खेलीय संगम बनने जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी, जिनका जन्म कन्या लग्न में हुआ, इस समय गुरु की महादशा और शनि की अंतरदशा से गुजर रहे हैं. यह संयोग उनके जीवन के सबसे निर्णायक और रणनीतिक दौर की ओर इशारा कर रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कुंडली में बुध और शुक्र राजयोग कारक ग्रह हैं, और यह संयोग उन्हें फिर से मैदान पर ‘मैच विनर’ की भूमिका में ला सकता है. जहां एक ओर धोनी (Dhoni) की उम्र और खेल से जुड़े सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ज्योतिषीय गणनाएं कुछ और ही संकेत दे रही हैं, ये संकेत उनके लिए शुभ या अशुभ हैं, समझते हैं.

इंटरनेट पर मौजूद MS Dhoni की कुंडली 7 जुलाई 1981 की है. रांची में उनका जन्म सुबह 11 बजकर 15 मिनट का है, धोनी की कुंडली (Dhoni Ki Kunldi) में कन्या लग्न की है. शनि-गुरु का विशेष प्रभाव उनकी कुंडली में एक असाधारण संयम और नेतृत्व क्षमता का निर्माण करता है. वर्तमान समय में गुरु की महादशा (2020–2036) चालू है. वहीं इस समय गुरु में शनि की अंतर्दशा (7 अगस्त 2025 तक) चल रही है.

ज्योतिष ग्रंथों की मानें तो कन्या लग्न की कुंडली (Kundli) वाले लोगों में पृथ्वी तत्व की स्थिरता, मानसिक अनुशासन और व्यावहारिक बुद्धि होती है. महेंद्र सिंह धोनी की कुंडली में चंद्रमा शून्य डिग्री पर स्थित है, जो उन्हें मौन और संयम का प्रतीक बनाता है. ऐसे व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में भी निर्णय लेने की असाधारण क्षमता रखते हैं. वर्तमान में गुरु और शनि देव (Shani Dev) की दशा उनकी मेहनत के बल पर फिर से वापिसी करा सकती है.

गुरु की महादशा (Guru Ki Mahadasha)
गुरु इस कुंडली में अशुभ ग्रह माने जाते हैं और नवम भाव (भाग्य) में वृषभ राशि में 9° पर स्थित हैं. हालांकि, यह भाग्यस्थान में होने के कारण उन्हें ‘विपरीत राजयोग’ प्रदान कर सकते हैं, खासकर जब शुभ ग्रहों का साथ हो.

शनि की अंतर्दशा 2025 अगस्त तक (Shani Ki Dasha)
शनि दशमेश होकर चौथे स्थान से दशम को दृष्टि देते हैं. 10° पर बैठा शनि कर्म के प्रति निरंतरता, धैर्य और परिपक्वता प्रदान करता है. IPL 2025 के पहले चरण तक शनि अंतर्दशा महेंद्र सिंह धोनी को निर्णयों में ठहराव देगी और टीम के भीतर ‘मेंटॉर कप्तान’ के रूप में मजबूत करेगी. शनि मारकेश फल भी दे सकते हैं, लेकिन गुरु के साथ उनकी युति उन्हें मानसिक परिपक्वता और स्थितप्रज्ञता में परिवर्तित करती है.

शनि, कन्या लग्न की कुंडली में अष्टमेश और पंचमेश होकर एक प्रकार का मारक भाव रखता है. यह विशेष रूप से तब प्रभावी होता है जब वह अंतरदशा में आता है. परंतु यदि शनि किसी शुभ ग्रह, विशेषकर बृहस्पति (गुरु) के साथ युति करता है, तो उसका स्वरूप पूर्णत: हानिकर न होकर आध्यात्मिक रूपांतरण का कारक बनता है. ज्योतिष पारिजात के अध्याय 18 में लिखा है-

‘शनि-गुरूयो: युति शुभफलप्रदा स्थितप्रज्ञता कारणं भवति.’
अर्थ: यदि शनि और गुरु एक साथ हों और दशा/अंतरदशा में कार्यरत हों, तो यह युति जातक को गहन चिंतनशीलता, आत्मनियंत्रण और मानसिक परिपक्वता प्रदान करती है.

गूढ़ अर्थ:
शनि की ऊर्जा सामान्यतः विलंब, अनुशासन और व्यावहारिक जीवन की कठिनाइयों से जुड़ी होती है. वहीं गुरु ज्ञान, सद्गुण, नीति और उच्च उद्देश्य का प्रतिनिधि है. जब ये दोनों साथ होते हैं, तो एक प्रकार का ‘तपस्वी संयोग’ उत्पन्न होता है, जो मनुष्य को परिस्थितियों में संतुलन बनाए रखने और विपरीत समय में भी धैर्य से आगे बढ़ने की शक्ति देता है.

धोनी की कुंडली में गुरु की महादशा और शनि की अंतरदशा चल रही है. गुरु चतुर्थ भाव का स्वामी है, मानसिक शांति, घर और नेतृत्व की अंतःप्रेरणा का कारक. शनि देव (Shani Dev) पंचम और षष्ठ भाव से संबंध बनाए हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को रणनीति, टीम वर्क, और बाधाओं से जूझने की क्षमता प्रदान करता है.

गुरु शनि की युति महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कम बोलने, लेकिन गहराई से सोचने वाला बनाती है. यही नहीं ये युति रणनीतिक लेकिन शांतचित्त, और अनुशासित लेकिन आंतरिक रूप से विशाल विचारों वाला व्यक्ति भी बनाती है.

अगस्त 2025 के बाद: बुध की अंतर्दशा का शुभारंभ
बुध कन्या लग्न के लिए सर्वाधिक शुभ ग्रह है, यह लग्नेश और दशमेश दोनों है. दशम भाव (कर्म) में स्थित है और सूर्य के साथ युति कर रहा है. अगस्त 2025 के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की निर्णय क्षमता, सक्रियता और नेतृत्व में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है. यह IPL के आखिरी चरण तक महेंद्र सिंह धोनी को निर्णायक भूमिका में ला सकती है, संभवतः यह एक चौंकाने वाली कप्तानी, वापसी या गेम-चेंजर इनिंग जैसी होगी.

कौन से ग्रह दे सकते हैं धोखा?

  1. मंगल: अष्टम भाव में 28° पर, मारकेश प्रभाव में है जो IPL जैसे हाई इंटेंसिटी गेम में चोट या तनाव का संकेत दे सकता है.
  2. शुक्र: एकादश में राहु के साथ युति. शुक्र कन्या लग्न के लिए अशुभ ग्रह है और यहां लालसा व भटकाव दे सकता है.
  3. चंद्रमा: शून्य डिग्री पर है जो कभी-कभी असमंजस या अत्यधिक अंतर्मुखता (Introversion) टीम रणनीति में देरी ला सकती है.

IPL 2025 में क्या होगा?

  • महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के क्षेत्र में जब तक हैं. वे एक निर्णायक रणनीति तय करने की भुमिका में बने रहेंगे.
  • अगस्त के बाद (बुध की अंतर्दशा में) महेंद्र सिंह धोनी ‘दूसरा जीवन’ जैसे खेल सकते हैं, आत्मविश्वास, त्वरित निर्णय और फिनिशर अवतार में नजर आ सकते हैं.
  • टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है, यदि महेंद्र सिंह धोनी मैदान में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.
  • वे IPL में ऐतिहासिक उपलब्धि पूरी कर सकते हैं, जैसे- हाल ही में उन्होंने CSK के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) केवल खिलाड़ी नहीं, एक चलता-फिरता ग्रहों से बनने वाले शुभ योगों की एक प्रतिमूर्ति है. महेंद्र सिंह धोनी की कुंडली एक असाधारण संरचना है जिसमें कर्म, भाग्य और समय का शानदार संतुलन है. IPL 2025 उनके करियर का ‘गोल्डन रिटर्न’ बन सकता है, यदि वे स्वास्थ्य और मनोदशा को स्थिर रखने में सफल रहते हैं. उनकी कुंडली का संदेश साफ है, ‘खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, वो सिर्फ चुप हैं. और जब ग्रह सही दशा में होते हैं, तो इतिहास लिखते हैं.’

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

rr vs lsg highlights ipl 2025 lucknow super giants beat rajasthan royals by 2 runs avesh khan vaibhav suryavanshi yashasvi jaiswal

RR vs LSG Highlights IPL 2025 Today: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2…

27 minutes ago

2025 Kawasaki Eliminator launched in India at ₹ 5.76 lakh | कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर बाइक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च: क्रूजर बाइक में 451cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन, कीमत ₹5.76 लाख

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकजापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने क्रूजर बाइक एलिमिनेटर का…

38 minutes ago

ipl batsman hitting six on first ball vaibhav suryavanshi rajasthan royals andre russell

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । Apr 19 2025 11:01PMवैभव सूर्यवंशी जो राजस्थान रॉयल्स की ओर…

49 minutes ago

कार या बस में बैठने के बाद क्यों आती है उल्टी? इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव

कार या बस में बैठने के बाद क्यों आती है उल्टी? इन तरीकों से कर…

1 hour ago

अक्षरा सिंह की बढ़ीं मुश्किलें , धोखाधड़ी केस में आया नाम, बेगूसराय कोर्ट ने भेजा समन

Last Updated:April 19, 2025, 22:30 ISTभोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है.…

1 hour ago

हरियाणा में ढाबा मालिक की हत्या के केस में 8 गिरफ्तार, वारदात को अंजाम दे ग्वालियर भाग गए थे आरोपी

Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम: हरियाणा…

1 hour ago