हाइलाइट्स
नई दिल्ली. दुनिया भर में बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भरोसा दिलाया है कि केंद्रीय बैंक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक हालात पर RBI लगातार नजर रख रहा है और नीतिगत फैसलों में सक्रियता बरतने को तैयार है.
बाली में आयोजित 24वें एफआईएमएमडीए-पीडीएआई वार्षिक सम्मेलन के दौरान मल्होत्रा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और फाइनेंशियल मार्केट्स ने बीते समय में जबरदस्त लचीलापन दिखाया है, लेकिन फिर भी वैश्विक अस्थिरता के खतरे बने हुए हैं और इनका असर भारत पर भी हो सकता है.
उन्होंने कहा, “हम लगातार आर्थिक माहौल का मूल्यांकन कर रहे हैं और समय के मुताबिक अपनी नीतिगत कार्रवाई करेंगे. फिलहाल मुद्रास्फीति हमारे लक्ष्य के भीतर है और ग्रोथ के मोर्चे पर भी हालात बेहतर हुए हैं.” गवर्नर के मुताबिक, भारत ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.5 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान रखा है, जो दुनिया की सबसे तेज विकास दर में से एक है. हालांकि, उन्होंने माना कि यह अनुमान RBI की उम्मीद से थोड़ा कम है.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि RBI पहले ही दो बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है और सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी भी डाली गई है ताकि जरूरतमंद सेक्टर्स को सपोर्ट मिल सके. मल्होत्रा ने यह भी कहा कि भारतीय मुद्रा बाजार, सरकारी बॉन्ड और फॉरेक्स जैसे सेगमेंट स्थिर बने हुए हैं. भले ही कुछ महीने पहले रुपये पर दबाव देखा गया था, लेकिन इसके बाद इसमें सुधार हुआ और रुपए ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है.
8 मिनट पहलेकॉपी लिंककिसी जमाने की फेमिनिस्ट आइकन मानी जाने वाली शबाना आजमी के एक…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (20 April…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…