5 most expensive flights where you get masterchef food to Bulgarian shower in one trip। हवाई जहाज नहीं, हवा में उड़ते आलीशान महल कहिए! ये हैं दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट्स

नई दिल्ली. आप फ्लाइट से सफर करने के लिए कितने रुपए खर्च कर सकते हैं? एक आम भारतीय इस सवाल के जवाब में ज्यादा से ज्यादा 40-50 हजार रुपये ही बोलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में ऐसे कितने ही हवाई सफर हैं जिनका किराया कई लोगों को सालों की सैलरी के बराबर है. इन उड़ानों के जरिए आप केवल अपने डेस्टिनेशन ही नहीं पहुंचते बल्कि पूरे रास्ते यह आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं.

अगर आपको लगता है कि फ्लाइट सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने का जरिया होती है तो जरा इन फर्स्ट क्लास टिकट्स की दुनिया में झांक कर देखिए. यहां आप सीट नहीं, बल्कि एक प्राइवेट सूइट खरीदते हैं. यह हवाई जहाज नहीं बल्कि हवा में उड़ते आलीशान घर हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट्स कौन सी हैं और इनमें किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक की नौकरी छोड़ी, मुंबई से गांव में जाकर बेची 5 रुपये वाली आइसक्रीम, 300 करोड़ तक पहुंचा दिया पति का बिजनेस

एमिरेट्स फर्स्ट क्लास, न्यूयॉर्क से दुबई
ये सिर्फ उड़ान नहीं बल्कि एक लग्जरी रिट्रीट है. फ्लाइट में आपको फर्श से छत तक बंद होने वाला प्राइवेट रूम मिलता है. यहां आपके लिए प्राइवेट मिनीबार भी दिया जाता है. टचस्क्रीन से कंट्रोल होने वाली लाइटिंग और सबसे अनोखी चीज – फ्लाइट के बीच में शावर लेने की सुविधा भी आपको इस फ्लाइट में मिलती है. इस सफर के लिए आपको एक तरफ से 33 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

कतर एयरवेज Qsuit, दोहा से सिडनी
Qatar की Qsuite में आपको एक ऐसा प्राइवेट केबिन मिलता है जिसमें दरवाजा बंद करके आप अपना ही छोटा-सा कमरा बना सकते हैं. इस टिकट के साथ आपको प्लेन में न केवल डबल बेड और शानदार खाना मिलता है बल्कि दोहा एयरपोर्ट पर स्थित दुनिया के सबसे एलिगेंट लाउंज माने जाने वाले Al Safwa Lounge की एंट्री भी मिल जाती है. इतना आराम शायद किसी होटल में भी न मिले. यह एक राउंड ट्रिप है और इसका किराया 29 लाख रुपये है.

एतिहाद एयरवेज, अबूधाबी से न्यूयॉर्क
इसे फर्स्ट क्लास कहना सही नहीं होगा. यह तो एक मिनी अपार्टमेंट है जो फ्लाइट में फिट किया गया है. लिविंग रूम, बेडरूम और अटैच बाथरूम के साथ पर्सनल बटलर और शेफ – यानि कुछ भी ऑर्डर कीजिए. यह सबकुछ मिनटों में आपकी टेबल पर मौजूद होगा. एयरलाइंस द्वारा आपको लाने के लिए प्राइवेट कार भी भेजी जाती है. इस फ्लाइट का एक तरफ का किराया 25 लाख रुपये है.

सिंगापुर एयरलाइन फर्स्ट क्लास सुइ़ट, सिंगापुर से पेरिस
यहां आपको सिर्फ सीट नहीं, बल्कि एक प्राइवेट कमरा मिलता है. अगर आप कपल हैं तो दो सूट्स मिलाकर डबल बेड भी बना सकते हैं. हर डिश किसी मास्टर शेफ की तरह तैयार होती है, और ड्रिंक्स का कलेक्शन एक हाई-एंड बार को भी टक्कर दे सकता है. इस सफर का एक तरफ का किराया 20 लाख रुपये है.

कैथी पैसिफिक फर्स्ट क्लास, हॉन्गकॉन्ग से लंदन
Cathay की फर्स्ट क्लास ज्यादा दिखावे से दूर है. लेकिन कम्फर्ट और क्लास के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया. इस फ्लाइट में आपको फ्लैट बेड, प्रीमियम हेडफोन्स, Aesop स्किन केयर, और रेस्टोरेंट के स्तर का खाना मिलता है. एकदम शांत, सलीकेदार और आरामदायक सफर. इसके एक राउंड ट्रिप वाले टिकट के लिए आपको 18 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

भारत-अमेरिका ट्रेड का यह आंकड़ा देखकर भी नहीं खुल रही ट्रंप की आंख, बिना सोचे-समझे लगा दिया टैरिफ!

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…

32 minutes ago

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

1 hour ago