अगर आपको लगता है कि फ्लाइट सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने का जरिया होती है तो जरा इन फर्स्ट क्लास टिकट्स की दुनिया में झांक कर देखिए. यहां आप सीट नहीं, बल्कि एक प्राइवेट सूइट खरीदते हैं. यह हवाई जहाज नहीं बल्कि हवा में उड़ते आलीशान घर हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट्स कौन सी हैं और इनमें किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं.
एमिरेट्स फर्स्ट क्लास, न्यूयॉर्क से दुबई
ये सिर्फ उड़ान नहीं बल्कि एक लग्जरी रिट्रीट है. फ्लाइट में आपको फर्श से छत तक बंद होने वाला प्राइवेट रूम मिलता है. यहां आपके लिए प्राइवेट मिनीबार भी दिया जाता है. टचस्क्रीन से कंट्रोल होने वाली लाइटिंग और सबसे अनोखी चीज – फ्लाइट के बीच में शावर लेने की सुविधा भी आपको इस फ्लाइट में मिलती है. इस सफर के लिए आपको एक तरफ से 33 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
कतर एयरवेज Qsuit, दोहा से सिडनी
Qatar की Qsuite में आपको एक ऐसा प्राइवेट केबिन मिलता है जिसमें दरवाजा बंद करके आप अपना ही छोटा-सा कमरा बना सकते हैं. इस टिकट के साथ आपको प्लेन में न केवल डबल बेड और शानदार खाना मिलता है बल्कि दोहा एयरपोर्ट पर स्थित दुनिया के सबसे एलिगेंट लाउंज माने जाने वाले Al Safwa Lounge की एंट्री भी मिल जाती है. इतना आराम शायद किसी होटल में भी न मिले. यह एक राउंड ट्रिप है और इसका किराया 29 लाख रुपये है.
एतिहाद एयरवेज, अबूधाबी से न्यूयॉर्क
इसे फर्स्ट क्लास कहना सही नहीं होगा. यह तो एक मिनी अपार्टमेंट है जो फ्लाइट में फिट किया गया है. लिविंग रूम, बेडरूम और अटैच बाथरूम के साथ पर्सनल बटलर और शेफ – यानि कुछ भी ऑर्डर कीजिए. यह सबकुछ मिनटों में आपकी टेबल पर मौजूद होगा. एयरलाइंस द्वारा आपको लाने के लिए प्राइवेट कार भी भेजी जाती है. इस फ्लाइट का एक तरफ का किराया 25 लाख रुपये है.
सिंगापुर एयरलाइन फर्स्ट क्लास सुइ़ट, सिंगापुर से पेरिस
यहां आपको सिर्फ सीट नहीं, बल्कि एक प्राइवेट कमरा मिलता है. अगर आप कपल हैं तो दो सूट्स मिलाकर डबल बेड भी बना सकते हैं. हर डिश किसी मास्टर शेफ की तरह तैयार होती है, और ड्रिंक्स का कलेक्शन एक हाई-एंड बार को भी टक्कर दे सकता है. इस सफर का एक तरफ का किराया 20 लाख रुपये है.
कैथी पैसिफिक फर्स्ट क्लास, हॉन्गकॉन्ग से लंदन
Cathay की फर्स्ट क्लास ज्यादा दिखावे से दूर है. लेकिन कम्फर्ट और क्लास के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया. इस फ्लाइट में आपको फ्लैट बेड, प्रीमियम हेडफोन्स, Aesop स्किन केयर, और रेस्टोरेंट के स्तर का खाना मिलता है. एकदम शांत, सलीकेदार और आरामदायक सफर. इसके एक राउंड ट्रिप वाले टिकट के लिए आपको 18 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे.
Last Updated:April 20, 2025, 06:39 ISTRafiganj Aurangabad Famous Sharma Ji Chaat: औरंगाबाद जिला स्थित रफीगंज…
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…
Image Source : INDIA TV आज का राशिफल 20 April 2025 Ka Rashifal: आज वैशाख…
Last Updated:April 20, 2025, 06:11 ISTToday Weather: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को मौसम ऐसा…
12 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका में ओहायो के मैन्सफील्ड सीनियर हाई स्कूल में स्टूडेंट्स कुछ अलग…
स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…