Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर ली है. फिल्म अब भी हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है. इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर के साथ-साथ चौथी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म भी बन चुकी है. बहुत जल्द सनी देओल की गदर 2 के बाद उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी बनने वाली है.
ऊपर लिखी ये सभी बातें पढ़कर भले ही उनके फैंस खुश हो रहे हों, लेकिन क्या मेकर्स के लिए ये खुशी की बात है? क्या उनकी जेब में फिल्म से ठीकठाक रुपया पहुंच रहा है? और क्या फिल्म हिट हो चुकी है? इन सारे सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं. साथ ही, ये भी जानेंगे कि क्या फिल्म मेकर्स को फायदा पहुंचा पाएगी और मेकर्स ने फिल्म को बनाने में कितना-कितना रुपया कहां कहां खर्च किया है. किस एक्टर को कितनी फीस मिली है?
जाट का बजट और स्टार कास्ट की सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. इसमें से आधा पैसा तो सनी देओल के पास चला गया. जी हां उन्होंने जहां गदर 2 के लिए 8 करोड़ लिए थे तो वहीं इस फिल्म के लिए फिल्मीबीट के मुताबिक 50 करोड़ लिए.
इसके बाद एक बड़ा हिस्सा रणदीप हुड्डा के पास गया. बॉलीवुड हंगामा ने रिपोर्ट्स के हवाले से उनकी सैलरी 5-7 करोड़ बताई है. इसके बाद विनीत कुमार सिंह को 1-2 करोड़ और सैयामी खेर को 1 करोड़ रुपये मिले हैं. रेजिना कैसेंड्रा को 90 लाख तो वहीं जगपति बाबू और राम्या कृष्णन को 1 करोड़ और 10 लाख दिए गए हैं. अब अगर जाट की पूरी स्टार कास्ट की टोटल सैलरी जोड़ दी जाए तो 62 करोड़ होता है.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट ने 10 दिनों में 70 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने बजट का 70 प्रतिशत तो निकाल लिया है, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा तो वो है जो फिल्म की स्टारकास्ट पहले ही ले गई है. यानी अभी मेकर्स के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. अब फिल्म जो भी कमाई करेगी वो फिलहाल उससे बजट निकलेगा उसके बाद मेकर्स के पास पैसा पहुंचेगा.
जाट को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा
किसी फिल्म के हिट होने के लिए सबसे जरूरी फंडामेंटल नियम ये है कि वो कम से कम बजट का दोगुना तो कमा ही ले. क्योंकि जो कमाई फिलहाल दिख रही है उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा एंटरटेनमेंट टैक्स और थिएटर्स के पास भी पहुंच रहा है. इस हिसाब से फिल्म को करीब 200 करोड़ कमाने होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस आंकड़े तक पहुंच पाती है या नहीं.
8 मिनट पहलेकॉपी लिंककिसी जमाने की फेमिनिस्ट आइकन मानी जाने वाली शबाना आजमी के एक…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (20 April…
नई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही।…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Whatever We Do Not Like About Ourselves, We…
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…
नई दिल्ली1 घंटे पहलेकॉपी लिंकहर साल ₹514 लाख करोड़ से ज्यादा ठग रहे साइबर अपराधी।इंटरनेट…