Indian homes have the most gold in the world America and China are all far behind

राजा-महाराजाओं के जमाने से लेकर आज के अरबपतियों तक, एक चीज जो हमेशा खास रही है, वह है सोना. पुराने जमाने में यह सिर्फ धन-दौलत की निशानी नहीं, बल्कि सत्ता और शान का प्रतीक हुआ करता था. समय बदला है, लेकिन सोने की चमक और उसकी अहमियत आज भी उतनी ही बनी हुई है.

खासकर आर्थिक अनिश्चितता के दौर में सोना सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर सामने आया है, जिसे आज भी ‘अनिश्चितताओं का राजा’ कहा जाता है. आज की दुनिया में सोना न सिर्फ आभूषणों में बल्कि निवेश के रूप में भी खूब पसंद किया जाता है. सेंट्रल बैंक हों, अरबपति निवेशक हों या आम आदमी, सभी के पोर्टफोलियो में सोना किसी न किसी रूप में जरूर मौजूद रहता है.

किसके पास है सबसे ज्यादा सोना?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अगर बात करें सरकारी भंडारों की, तो अमेरिका सबसे आगे है. दिसंबर 2024 तक अमेरिका के पास 8,134 टन सोना था, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है. इसके बाद जर्मनी, चीन और भारत का नंबर आता है. भारत के पास 876 टन सोना है, जो कि राष्ट्रीय रिजर्व में शामिल है.

लेकिन असली चौंकाने वाला आंकड़ा तब आता है जब हम आम जनता द्वारा रखे गए सोने की बात करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय परिवारों के पास लगभग 24,000 टन सोना है, जो पूरी दुनिया के सेंट्रल बैंकों के कुल स्टॉक के बराबर है. चीन की जनता दूसरे नंबर पर है, जिनके पास करीब 20,000 टन सोना है.

सोने में निवेश करना कितना सही

भारत में इस समय सोने की कीमत 95,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुकी है और जल्द ही 1 लाख के आंकड़े को छू सकती है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,333 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, जिसने पिछले एक साल में करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में जानकार सलाह देते हैं कि अपने पोर्टफोलियो का 10 फीसदी हिस्सा सोने में निवेश करना समझदारी भरा कदम है. तो अगली बार जब आप कोई सोने की अंगूठी या सिक्का खरीदें, तो इसे सिर्फ एक जेवर या गिफ्ट ना समझें, बल्कि इसे अपनी आर्थिक सुरक्षा का एक मजबूत कवर मानें.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission Date: 8वें वेतन आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, मोदी सरकार 35 पदों पर करने जा रही है नई नियुक्तियां

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

गाजीपुर में राजा भैया की 5 फ्लेवर वाली पानीपुरी का जलवा.

Last Updated:April 20, 2025, 05:21 ISTGhazipur Raja Bhaiya Panipuri: गाजीपुर में राजा भैया की पानीपुरी…

19 minutes ago

Virat Kohli; PBKS VS RCB IPL LIVE Score 2025 Update | Rajat Patidar Philip Salt | आज पहला मैच, PBKS vs RCB: हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में…

1 hour ago