HDFC BANK Q4 Results 2025 Update; HDFC BANK | Net Profit Revenue | चौथी तिमाही में HDFC बैंक​​​​​​​ का मुनाफा 7% बढ़ा: कमाई सालाना आधार पर 0.17% गिरकर ₹89,488 करोड़ रही, ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

मुंबई4 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

जनवरी से मार्च 2025 तक HDFC बैंक ने कुल ₹89,488 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से बैंक ने 62,951 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट पर इंटरेस्ट के मद में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास ₹17,616 करोड़ का मुनाफा बचा। ये मुनाफा पिछले साल की तुलना में 7% ज्यादा है यानी बैंक ने इस बार बेहतर काम किया।

एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को ₹16,512 करोड़ का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक का प्रदर्शन मार्केट एनालिस्ट के उम्मीद से बेहतर रहा।

22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगा HDFC

नतीजों के साथ बैंक ने अपने शेयर होल्डर्स को 22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे डेविडेंड या लाभांश कहा जाता है।

नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA क्या है?

जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी बैंक से लोन लेकर उसे वापस नहीं करती, तो उसे बैड लोन या नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA कहा जाता है। यानी इन लोन्स की रिकवरी की उम्मीद काफी कम होती है। नतीजतन बैंकों का पैसा डूब जाता है और बैंक घाटे में चला जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक अगर किसी बैंक लोन की किस्त 90 दिनों तक यानी तीन महीने तक नहीं चुकाई जाती है, तो उस लोन को NPA घोषित कर दिया जाता है। अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है। बुक को क्लियर करने के लिए बैंकों को ऐसा करना होता है।

एक साल में 24% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर

HDFC बैंक ने शनिवार, 19 अप्रैल को तिमाही नतीजे जारी किए, इस दिन शेयर बाजार बंद है। इससे पहले 17 अप्रैल को बैंक का शेयर 1.48% चढ़कर 1,905.80 रुपए पर बंद हुआ। HDFC का शेयर बीते एक महीने में 9.27%, 6 महीने में 10.24% और एक साल में 24.46% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 6.90% चढ़ा है।

HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच

HDFC बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर हसमुखभाई पारेख हैं। उन्होंने इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

59 minutes ago