Gujarat makes its biggest run chase in IPL dainik bhaskar moments and facts | गुजरात का IPL में अपना सबसे बड़ा रन चेज: बटलर ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपका; ईशांत-आशुतोष के बीच बहस हुई

अहमदाबादकुछ ही क्षण पहले
  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर के 97 रन की मदद से गुजरात ने सीजन में 5वीं जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 3 ही विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

राशिद खान ने ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल का कैच छोड़ा। जोस बटलर ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपका। ईशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच बहस हुई। करुण नायर के डायरेक्ट हिट से शुभमन गिल रनआउट हुए।

गुजरात टाइटंस ने IPL में अपना सबसे बड़ा रन-चेज किया। यह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज भी है।

पढ़िए GT Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स…

1. राशिद से स्टब्स का कैच ड्रॉप हुआ

14वें ओवर की चौथी बॉल पर राशिद खान ने ट्रिस्टन स्टब्स को जीवनदान दिया। ओवर की चौथी बॉल पर स्टब्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई। यह मौका बॉलिंग कर रहे खुद राशिद खान के पास था, जिन्होंने गेंद को पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई। हालांकि, उन्होंने कैच को पूरी तरह जज नहीं किया और मौका हाथ से फिसल गया।

स्टब्स का जब कैच छूटा तब वे 30 रन पर थे।

2. राशिद ने अक्षर को जीवनदान दिया

17वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल का कैच राशिद खान से छूट गया। अक्षर ने कवर की दिशा में शॉट खेला, जिसे राशिद खान ने पकड़ने का प्रयास किया। गेंद उनके हाथों तक जरूर पहुंची, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए और उनसे एक और कैच छूट गया।

राशिद खान ने अक्षर पटेल का आसान-सा कैच छोड़ा।

3. बटलर का एक हाथ से डाइविंग कैच

18वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। यहां प्रसिद्ध कृष्णा ने मिडिल और लेग स्टंप पर छोटी लेंथ की गेंद डाली, जिस पर विपराज निगम ने बैकफुट पर जाकर इसे थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। बटलर ने अपनी दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

बटलर ने एक हाथ से विपराज का कैच पकड़ा। विपराज एक रन ही बना सके।

4. ईशांत और आशुतोष के बीच बहस हुई

ईशांत ने आशुतोष को उनके आउट होने को लेकर कुछ कहा।

19वें ओवर की आखिरी बॉल पर बॉलर ईशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच बहस हो गई। ईशांत ने आशुतोष को शॉर्ट बॉल डाली, जो उनके कंधे पर लगी और हवा में उछलते हुए सीधे कीपर के पास चली गई।

कैच के लिए अपील हुई, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को नहीं लगी थी, बल्कि सिर्फ कंधे से टकराई थी। यहां इस डिलीवरी के बाद ईशांत ने आशुतोष को आउट होने को लेकर कुछ कहा, जवाब में आशुतोष ने उन्हें बताया की बॉल उनके कंधे पर लगी थी।

आशुतोष उन्हें बताते हुए की बॉल उनके कंधे पर लगी थी।

5. नायर के डायरेक्ट हिट से गिल रनआउट

दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान शुभमन गिल रनआउट हो गए। मुकेश की लेंथ डिलीवरी को गिल ने मिड-विकेट की दिशा में खेला और तुरंत सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन वहां रन लेने की कोई गुंजाइश नहीं थी।

करुण नायर ने मौके का फायदा उठाया और तीनों स्टंप्स को निशाना बनाते हुए सीधा थ्रो मारा। गेंद सीधे हिट हो गई और गिल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया।

शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए।

फैक्ट्स

  • गुजरात टाइटंस (GT) ने IPL में अपना सबसे बड़ा रन-चेज किया। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले 2023 बेंगलुरु में RCB के खिलाफ 198 रन, 2024 जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 197 रन, 2022 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 196 रन और ब्रेबोर्न में पंजाब किंग्स के खिलाफ 190 रन का पीछा कर जीत दर्ज की थी। इन सभी मुकाबलों में लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल किए गए, और अंतिम 3 तो आखिरी गेंद पर समाप्त हुए। इन सब में खास बात यह रही कि राहुल तेवतिया इनमें से 4 चेज में नाबाद रहे।
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL इतिहास का में सबसे बड़ा सफल रन चेज गुजरात टाइटंस ने किया। टीम ने अहमदाबाद में 204 रन का टारगेट हासिल किया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार दिल्ली में बड़े लक्ष्य हासिल किए। 2008 में 188 रन और 2010 में 186 रन।
  • गुजरात के जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 119 रन जोड़े। इस जोड़ी ने शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 90 रन की रिकॉर्ड साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

ipl 2025 lucknow super giants beat rajasthan royals by 2 runs sawai mansingh stadium avesh khan

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । Apr 19 2025 11:45PM ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ…

36 minutes ago

rr vs lsg highlights ipl 2025 lucknow super giants beat rajasthan royals by 2 runs avesh khan vaibhav suryavanshi yashasvi jaiswal

RR vs LSG Highlights IPL 2025 Today: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2…

59 minutes ago

2025 Kawasaki Eliminator launched in India at ₹ 5.76 lakh | कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर बाइक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च: क्रूजर बाइक में 451cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन, कीमत ₹5.76 लाख

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकजापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने क्रूजर बाइक एलिमिनेटर का…

1 hour ago

ipl batsman hitting six on first ball vaibhav suryavanshi rajasthan royals andre russell

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । Apr 19 2025 11:01PMवैभव सूर्यवंशी जो राजस्थान रॉयल्स की ओर…

1 hour ago