IPL-18 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। जोस बटलर के 97 रन की मदद से गुजरात ने सीजन में 5वीं जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 3 ही विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
राशिद खान ने ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल का कैच छोड़ा। जोस बटलर ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपका। ईशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच बहस हुई। करुण नायर के डायरेक्ट हिट से शुभमन गिल रनआउट हुए।
गुजरात टाइटंस ने IPL में अपना सबसे बड़ा रन-चेज किया। यह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज भी है।
पढ़िए GT Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स…
1. राशिद से स्टब्स का कैच ड्रॉप हुआ
14वें ओवर की चौथी बॉल पर राशिद खान ने ट्रिस्टन स्टब्स को जीवनदान दिया। ओवर की चौथी बॉल पर स्टब्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई। यह मौका बॉलिंग कर रहे खुद राशिद खान के पास था, जिन्होंने गेंद को पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई। हालांकि, उन्होंने कैच को पूरी तरह जज नहीं किया और मौका हाथ से फिसल गया।
स्टब्स का जब कैच छूटा तब वे 30 रन पर थे।
2. राशिद ने अक्षर को जीवनदान दिया
17वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल का कैच राशिद खान से छूट गया। अक्षर ने कवर की दिशा में शॉट खेला, जिसे राशिद खान ने पकड़ने का प्रयास किया। गेंद उनके हाथों तक जरूर पहुंची, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए और उनसे एक और कैच छूट गया।
राशिद खान ने अक्षर पटेल का आसान-सा कैच छोड़ा।
3. बटलर का एक हाथ से डाइविंग कैच
18वें ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। यहां प्रसिद्ध कृष्णा ने मिडिल और लेग स्टंप पर छोटी लेंथ की गेंद डाली, जिस पर विपराज निगम ने बैकफुट पर जाकर इसे थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। बटलर ने अपनी दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
बटलर ने एक हाथ से विपराज का कैच पकड़ा। विपराज एक रन ही बना सके।
4. ईशांत और आशुतोष के बीच बहस हुई
ईशांत ने आशुतोष को उनके आउट होने को लेकर कुछ कहा।
19वें ओवर की आखिरी बॉल पर बॉलर ईशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच बहस हो गई। ईशांत ने आशुतोष को शॉर्ट बॉल डाली, जो उनके कंधे पर लगी और हवा में उछलते हुए सीधे कीपर के पास चली गई।
कैच के लिए अपील हुई, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को नहीं लगी थी, बल्कि सिर्फ कंधे से टकराई थी। यहां इस डिलीवरी के बाद ईशांत ने आशुतोष को आउट होने को लेकर कुछ कहा, जवाब में आशुतोष ने उन्हें बताया की बॉल उनके कंधे पर लगी थी।
आशुतोष उन्हें बताते हुए की बॉल उनके कंधे पर लगी थी।
5. नायर के डायरेक्ट हिट से गिल रनआउट
दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान शुभमन गिल रनआउट हो गए। मुकेश की लेंथ डिलीवरी को गिल ने मिड-विकेट की दिशा में खेला और तुरंत सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन वहां रन लेने की कोई गुंजाइश नहीं थी।
करुण नायर ने मौके का फायदा उठाया और तीनों स्टंप्स को निशाना बनाते हुए सीधा थ्रो मारा। गेंद सीधे हिट हो गई और गिल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया।
शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए।
फैक्ट्स
Last Updated:April 19, 2025, 23:55 ISTISRO Space Mission: स्पेस की दुनिया सिर्फ रॉकेट और सैटेलाइट…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । Apr 19 2025 11:45PM ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ…
RR vs LSG Highlights IPL 2025 Today: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2…
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकजापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने क्रूजर बाइक एलिमिनेटर का…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । Apr 19 2025 11:01PMवैभव सूर्यवंशी जो राजस्थान रॉयल्स की ओर…
Last Updated:April 19, 2025, 22:48 ISTप्रीति जिंटा ने एक फैन के दिल को छू लेने…