Gold became costlier by ₹1,557 in a week | सोना एक हफ्ते में ₹1,557 महंगा हुआ: चौथी तिमाही में HDFC बैंक​​​​​​​ का मुनाफा 7% बढ़ा, इलॉन मस्क इस साल अंत में भारत आएंगे

नई दिल्ली5 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर HDFC और ICICI बैंक से जुड़ी रही। जनवरी से मार्च 2025 तक HDFC बैंक ने कुल ₹89,488 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से बैंक ने 62,951 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे मद में खर्च किए।

वहीं, जनवरी से मार्च 2025 तक ICICI बैंक ने कुल ₹49,691 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे मद में खर्च करने के बाद बैंक के पास 12,630 करोड़ रुपए मुनाफे के रूप में बचा।

इसके अलावा, इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के मुताबिक, हफ्तेभर में गोल्ड का दाम 1,557 रुपए बढ़ा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. इस हफ्ते सोना ₹1,557 चढ़ा, चांदी ₹2,222 महंगी हुई:इस साल 25% महंगा हो चुका है सोना, आखिर तक ₹1.10 लाख पार कर सकता है

इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के मुताबिक, हफ्तेभर में गोल्ड का दाम 1,557 रुपए बढ़ा है। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 93,353 रुपए था, जो अब 94,910 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। ये सोने का ऑल टाइम हाई भी है।

वहीं, चांदी की कीमत भी इस दौरान 2,222 रुपए बढ़ी है। 11 अप्रैल को एक किलो चांदी की कीमत 92,929 रुपए थी, जो बढ़कर 17 अप्रैल को 95,151 रुपए पर आ गई है। 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. चौथी तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 7% बढ़ा:कमाई सालाना आधार पर 0.17% गिरकर ₹89,488 करोड़ रही, ₹22 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

जनवरी से मार्च 2025 तक HDFC बैंक ने कुल ₹89,488 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से बैंक ने 62,951 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे मद में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 17,616 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 16,512 करोड़ रुपए का मुनाफ हुआ था। सालाना आधार यह 7% बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जनवरी-मार्च में ICICI बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा:कमाई सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹49,691 करोड़, ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

जनवरी से मार्च 2025 तक ICICI बैंक ने कुल ₹49,691 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे मद में खर्च करने के बाद बैंक के पास 12,630 करोड़ रुपए मुनाफे के रूप में बचा।

पिछले साल के जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले ICICI बैंक का मुनाफा इस बार 18% ज्यादा रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 43,597 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तब इसका मुनाफा ₹10,708 करोड़ रहा था। बैंक ने इस बार बेहतर काम किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इलॉन मस्क इस साल के अंत में भारत आएंगे:PM मोदी से बातचीत को सम्मान बताया; कल दोनों के बीच फोन पर चर्चा हुई थी

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क इस साल के अंत में भारत दौरे पर आएंगे। मस्क ने शनिवार (19 अप्रैल) यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई फोन पर बातचीत के एक दिन बाद की है।

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘पीएम मोदी के साथ बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत तक भारत आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. कावासाकी एलिमिनेटर क्रूजर बाइक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च:क्रूजर बाइक में 451cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन, कीमत ₹5.76 लाख

जापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने क्रूजर बाइक एलिमिनेटर का अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपए रखी गई है। यह पहले से 14 हजार रुपए महंगी हो गई है। 2025 कावासाकी एलिमिनेटर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड शॉटगन से है।

न्यू एलिमिनेटर बाइक में 451cc लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो निंजा Z500 में भी मिलता है। यह इंजन 45ps का पावर और 42.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शुक्रवार और शनिवार को बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

भारत-अमेरिका ट्रेड का यह आंकड़ा देखकर भी नहीं खुल रही ट्रंप की आंख, बिना सोचे-समझे लगा दिया टैरिफ!

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया…

37 minutes ago

IPL 2025 MI VS CSK Today Match Prediction; Winner | Top Scorer | आज मुंबई का सामना चेन्नई से होगा: कौन मारेगा बाजी, कितने विकेट लेंगे हार्दिक पंड्या; अपनी राय दीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL-2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के दूसर मुकाबले…

1 hour ago