Flipkart Sale: Voltas, Samsung, Godrej, Whirlpool के 2 टन Split में मिल रहा 47% तक का डिस्काउंट

Image Source : फाइल फोटो
2 टन कैपेसिटी वाले स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।

सामान्य गर्मी में पंखे और कूलर से काम चल जाता है लेकिन, मई जून की भीषण गर्मी में सिर्फ एसी ही राहत देती है। अगर आप इस गर्मी एक नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस समय आप 2 टन कैपेसिटी वाले स्प्लिट एसी को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को वोल्टास (Voltas), ब्लू स्टार (Blue Star), सैमसंग (Samsung), गोदरेज (Godrej), हिताची (Hitachi), जैसे ब्रैंडेड एसी पर हैवी डिस्काउंट दे रहा है।  

सामान्य तौर पर लोग अपने घरों में 1.5 टन स्प्लिट एसी को इंस्टाल करते हैं। 1.5 टन कैपेसिटी वाले एसी को खरीदने का एक बड़ा कारण इनका सस्ता होना है। लेकिन अब आप बस कुछ एक्स्ट्रा पैसे खर्च करके अधिक कूलिंग देने वाले 2 टन स्प्लिट एसी को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ग्राहको 2 Ton Split AC पर 47% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आइए आपको हम पांच ऐसे Split AC के बारे में बताते हैं जिसमें फ्लिपकार्ट धांसू डील्स दे रहा है।

LG 2025 Model AI Convertible 2 Ton Split AC

LG AI Convertible 6-in-1 Split 2 Ton AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 95,990 रुपये है। हालांकि कंपनी ग्राहकों को इस पर 42% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 42% डिस्काउंट के बाद आप इस एसी को सिर्फ 55,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी में आपको 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इसमें कंपनी ने VIRAAT Mode and Dietमोड दिए हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card पर आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा।

CARRIER 2025 Model 2 Ton Split AC

CARRIER 2025 Model 6 in 1 Convertible 2 Ton 3 Star स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 81,390 रुपये है। अगर आप अभी खरीदारी करते हैं तो आपको 39% का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इस ऑफर के साथ आप इस एयर कंडीशनर को सिर्फ 48,990 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। SBI Bank कार्ड पर आप 1250 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस स्प्लिट एसी पर भी आपको 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलने वाला है।

Voltas 2 Ton 3 Star Split Inverter AC

स्प्लिट एसी के सेगमेंट में वोल्टास एक पॉपुलर ब्रैंड है। Voltas 2 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 79,990 रुपये है। कंपनी ने इसकी कीमत में 43% की बड़ी कटौती कर दी है। आप इस 2 टन स्प्लिट एसी को इस समय सिर्फ 45,000 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे और भी सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो 5600 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं।

Godrej 5-In-1-Convertible 2 ton Split AC

Godrej 5-In-1-Convertible Cooling 2025 Model 2 Ton इस समय फ्लिपकार्ट पर 61,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। हालांकि अभी इस पर ग्राहकों को 29% का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। हैवी प्राइस ड्रॉप के बाद अब आप इसे सिर्फ 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट Flipkart Axis Bank Credit Card पर ग्राहकों को 5% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट इस हैवी कैपेसिटी वाले एयर कंडीशन पर ग्राहकों को 6700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। 

MOTOROLA 2025 2 Ton 3 Star Split AC

मोटोराला की तरफ से आने वाला यह एयर कंडीशनर फ्लिपकार्ट पर 73,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर आप गर्मी से बचाना चाहते हैं तो आप इसे 47% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं। मोटोरोला के इस स्प्लिट एसी में आप बैंक ऑफर्स के साथ एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 256GB की एक बार फिर धड़ाम हुई कीमत, 14 हजार रुपये में खरीदने का है शानदार मौका!

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Vaibhav Suryavanshi tears after dismissed on score 34 runs। वैभव सूर्यवंशी 34 रन पर आउट होने के बाद रोने लगे.

Last Updated:April 20, 2025, 00:08 ISTवैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी…

1 hour ago

वित्त मंत्री सीतारमण की 11 दिवसीय अमेरिका-पेरू यात्रा, G20 और IMF-World Bank बैठकों में लेंगी भाग

Photo:FILE निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार रात 11 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका…

2 hours ago

Volodymyr Zelensky shocking claim on Vladimir Putin ceasefire announcement amid Russia Ukraine war

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शनिवार (19 April, 2025) को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 3 दिनों…

2 hours ago