Image Source : instagram
बॉलीवुड में पुराने सुपरहिट गानों को रीमिक्स करके और नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड पुराना रहा है। इस ट्रेंड ने कई पुराने गानों को फिर से हिट बना दिया तो कई गानों को खराब भी किया। ऐसे कई गाने रहे हैं जिनका रीमेक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और खूब आलोचना हुई। अब इसी तरह की एक पुरानी सुपरहिट कव्वाली को भी फिल्म में लिया गया है। लेकिन सुपरहिट सीक्वल के रिलीज से पहले ही इस गाने की लोग आलोचना करने लगे हैं। अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड-2’ का शनिवार को एक गाना ‘तुम्हें दिललगी’ रिलीज किया है। ये गाना पुरानी सुपरहिट कव्वाली को मॉडिफाई करके बनाया गया है। लेकिन लोगों को ये कलाकारी पसंद नहीं आई और यहां तक कह दिया कि मेकर्स ने इस कव्वाली का कबाड़ा कर दिया है।
Image Source : Instagram
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। जिसके बाद इसके सीक्वल पर भी काम शुरू हुआ और अब 1 मई को इसका सीक्वल ‘रेड-2’ रिलीज होने जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार यानी आज फिल्म का गाना रिलीज किया गया है। इस गाने को जुबिन नॉटियाल ने गाया है। ये गाना वही सुपरहिट कव्वाली है जिसे नुसरत फतेह अली खान ने सबसे पहले गाया था।
Image Source : Instagram
ये कव्वाली पुरनाम अल्लाहबादी ने लिखी थी और सबसे पहले नुसरत फतेह अली खान ने इसे गाकर सुपरहिट किया था। इसके बाद उनके बेटे भतीजे राहत फतेह अली खान ने भी इसे कई बार गाया। लेकिन अब इस कव्वाली को जुबिन नॉटियाल की आवाज में रिलीज किया गया है। हालांकि फैन्स को जुबिन की आवाज पसंद नहीं आई।
Image Source : Instagram
रिलीज के साथ ही इस गाने पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दिया है। इस गाने को अजय देवगन और वाणी कपूर के बीच प्यार के अंदाज को फिल्माया गया है। लेकिन इस सुपरहिट गजल के रीमेक को लोगों ने पसंद नहीं किया और इसकी आलोचना करने लगे। फैन्स ने इस गाने के कमेंट सेक्शन में कहा कि मेकर्स ने इसका कबाड़ा कर दिया है।
Image Source : Instagram
कोई भी नुसरत फतेह अली खान की आवाज को बीट नहीं कर सकता। एक यूजर ने लिखा कि पुरानी आवाज की बात ही कुछ और है। जुबिन की आवाज अच्छी है लेकिन नुसरत साहब का दर्जा अलग है। अब अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट रेड-2 अगले महीने 1 मई के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
Image Source : Instagram
फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और अजय देवगन, तमन्ना भाटिया के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में रितेश देशमुख की नई एंट्री हुई है। साथ ही सौरभ शुक्ला और रजत कपूर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब रिलीज से पहले ही गाने की आलोचना का असर इसके बॉक्स ऑफिस पर असर डाल सकता है। हालांकि फिल्म का भविष्य तो वक्त ही बताएगा। window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
Source link